3500 रुपए के पार जायेगा रिलायंस ग्रुप का यह शेयर, ब्रोकरेज बोले- खरीद लो, तकड़ा होगा मुनाफा
अगर आप शेयर बाजार में शानदार रिटर्न को देखते हुए किसी मल्टीबैगर शेयर की तलाश कर रहे हैं तो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का स्टॉक को खरीद सकते हैं। इन दिनों यह शेयर जबरदस्त ट्रेड में है। बता दें कि 28 मार्च को यह शेयर 57 रुपए प्रति शेयर था, जो वर्तमान में बढ़कर 2204.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 4000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की राय दे रहे है। ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीन के अुनसार, यह स्टॉक जल्द ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है और यह 3500 रुपए के पार जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:-5 दिनों में अचानक 35 % चढ़ गया ये शेयर, खुशी से झूम उठे निवेशक, कंपनी का मार्केट कैप 190 करोड़ पहुंचा
RIL के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज ने क्या कहा?
ब्रोकरेज के अनुसार, मई 2024 में चुनावों के बाद दूरसंचार टैरिफ में वृद्धि हो सकती है। इसकी वजह से वैश्विक मार्केट में हिस्सेदारी में तेजी आ सकती है और इसके शेयरों के दाम आसमान छू सकते हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीन ने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज पर दूसरी बार ‘Buy’ रेटिंग को रिपीट कर रहे हैं और इसका टारगेट प्राइस 3060 रुपए रखे गए हैं। यह वर्तमान में मौजूदा प्राइस से 45 फीसदी है। आज यह शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 2204 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
एक साल में 14 फीसदी गिरा RIL का शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का शेयर 52-वीक के निचले स्तर 2,180 रुपए और 52-वीक का सबसे हाई लेवल 2,856.15 रुपए है। यह स्टॉक 2023 में अब तक YTD पर 14 % से अधिक नीचे है। हालांकि पिछले एक साल में यह 15 % तक गिर चुका है। वहीं पिछले 5 साल में यह शेयर 144 फीसदी से ज्यादा उछला है।