होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

3000 रुपए के पार जायेगा अंबानी ग्रुप का यह शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, 20% का होगा फायदा

02:57 PM May 11, 2023 IST | Mukesh Kumar

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पिछले 20 साल में इस स्टॉक ने 5000 % का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 26 रुपए से बढ़कर 2500 रुपए के पार पहुंच चुका है। लेकिन पिछले एक साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में सुस्ती है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को लेकर कहा है कि आगामी दिनों में यह स्टॉक रॉकेट बनेगा और निवेशकों को बढ़िया मुनाफा दे सकता है। 11 मई 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.39% गिरावट के साथ 2496 रुपए पर बंद हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख

टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज शेयरखान ने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 20% की तेजी देखने को मिल सकती है। शेयरखान ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 3000 रुपए तय किया है। इसके साथ इस शेयर को खरीदारी के लिए Buy रेटिंग दी है। वहीं वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज ने कहा कि इस शेयर की कीमतों में 35% की तेजी देखी जा सकती है। जेफरीज ने शेयर के लिए 3500 रुपए टारगेट प्राइस तय की है। ब्रोकरेज शेयरखान की तरह जेफरीज ने भी इस शेयर को Buy रेटिंग दी है।

एक साल में दिया सुस्त रिटर्न

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले एक साल में 1.50% का मामूली पॉजिटिव रिटर्न दिया है। लेकिन मार्च तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शानदार नतीजे रहे है। कंपनी का शुद्ध लाभ 16203 करोड़ रुपए से 19.11 फीसदी बढ़कर 19299 करोड़ रुपए हो गया है। इसका राजस्व 2.8 फीसदी बढ़कर 2.13 लाख करोड़ रुपए हो गया। इसका 52 वीक का हाई लेवल 2,817.35 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 2,180 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 1689098 करोड़ रुपए है।

Next Article