For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ संबंधित विभागों का चलेगा संयुक्त अभियान- एसीएस डॉ. अग्रवाल

जयपुर। एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने चंबल अभयारण्य क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन पर रोकथाम के लिए संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
06:00 PM Jan 13, 2023 IST | ISHIKA JAIN
अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ संबंधित विभागों का चलेगा संयुक्त अभियान  एसीएस डॉ  अग्रवाल

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने चंबल अभयारण्य क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश देते हुए माइंस, पुलिस, वन और संबंधित विभागों को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है।

Advertisement

बंशीपहाड़पुर में प्रारंभ हो सकता है वैध खनन

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने शुक्रवार को धौलपुर में जिला कलेक्टर, पुलिस प्रशासन, धौलपुर और भरतपुर के माइंस विभाग के अधिकारियों और वन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की देखरेख में यह अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन और प्रयासों से बंशीपहाड़पुर में वैध खनन आरंभ हो सका है और राममंदिर के लिए वैध खनन से पत्थर मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों पर रोक के लिए कार्यवाही करते समय बड़ी मशीनों आदि की जब्ती की कार्यवाही सहित ठोस कार्यवाही की जाए ताकि अवैध गतिविधियां करने वाले निरुत्साहित हो सकें।

डॉ. अग्रवाल ने दिए ये निर्देश

वहीं डॉ. अग्रवाल ने राजस्व लक्ष्यों की शतप्रतिशत प्राप्ति, एमनेस्टी योजना में वसूली के ठोस कदम उठाने, सिलिकोसिस उन्मूलन के लिए अवेयरनेस और चिकित्सा शिविर आयोजित कराने और माइनिंग सुरक्षा मापदंडो की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इससे पहले डॉ. अग्रवाल ने भरतपुर में जिला कलेक्टर आलोक रंजन और जिले के माइनिंग और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर भरतपुर और रुपवास में खनन गतिविधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

अवैध खनन के खिलाफ 15 FIR की गई दर्ज

वहीं भरतपुर एमई रामनिवास मंगल ने बताया कि अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 155 प्रकरणों में 15 एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही एक करोड़ 12 लाख रु. का जुर्माना वसूला गया है। पहाड़ी के सांवलेर में चैकपोस्ट स्थापित करते हुए दो दो होमगार्ड भी लगाए गए हैं। एमई धौलपुर मुकेश मंगल ने बताया कि धौलपुर की सीमा उत्तरप्रदेश और हरियाणा से जुड़ी होने से अवैध खनन परिवहन में लिप्तों का इन प्रदेशों में तत्काल चले जाने से कार्यवाही में बाधा आती है।

.