For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

शिक्षक भर्ती लेवल-1 का फाइनल रिजल्ट जारी, 21 हजार युवाओं का शिक्षक बनने का इंतजार खत्म

राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए शिक्षक भर्ती का एग्जाम दे चुके युवाओं का इंतजार गुरुवार को समाप्त हो गया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रेड थर्ड भर्ती लेवल-1 का फाइनल रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया।
09:41 AM Sep 01, 2023 IST | BHUP SINGH
शिक्षक भर्ती लेवल 1 का फाइनल रिजल्ट जारी  21 हजार युवाओं का शिक्षक बनने का इंतजार खत्म

जयपुर। राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए शिक्षक भर्ती का एग्जाम दे चुके युवाओं का इंतजार गुरुवार को समाप्त हो गया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रेड थर्ड भर्ती लेवल-1 का फाइनल रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया। इसके तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 21 हजार पदों पर टीचर्स को पोस्टिंग दी जाएगी। बोर्ड की ओर से जारी फाइनल रिजल्ट की कट ऑफ में नौ नंबर तक की बढ़ोतरी हुई है। लेवल-1 के 21 हजार पदों में से सामान्य शिक्षकों के कुल 19 हजार 133 पद हैं। इनमें नॉन टीएसपी क्षेत्र में 17 हजार 563 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। 1570 पदों पर टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। विशेष शिक्षकों के कुल 1867 पदों में से 1629 पदों पर नॉन टीएसपी क्षेत्र में व 238 पदों पर टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-RPSC Exams के नियम बदले, अब 4 की जगह होंगे 5 ऑप्शन

गौरतलब है कि बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा इसी वर्ष 25 फरवरी से 1 मार्च तक कराई गई थी। परीक्षा में कुल 9 लाख 2 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 के लिए कुल पंजीकृत 2 लाख 12 हजार 342 अभ्यर्थियों में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लेवल-1 में कुल उपस्थिति 92.63 फीसदी रही
थी। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। लेवल-2 की उपस्थिति 93.70 फीसदी रही थी। लेवल-1 का रिजल्ट आने के बाद अब लेवल-2 का इंतजार है।

ये रही लेवल-1 की कटऑफ

क्षेत्र कटऑफ
सामान्य 195.3846
ओबीसी 187.9231
ईडब्ल्यूएस 181.2479
एमबीसी 185.6197
एससी 173.2436
एसटी 156.0385

लेवल-2 का रिजल्ट भी इसी माह

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि लेवल-2 के डॉक्यूमेंट वेरिफिके शन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। लेवल-2 का रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। संभवतया सभी 48 हजार पदों पर उम्मीदवारों को सितंबर महीने में ही पोस्टिंग दे दी जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:-10वीं, 12वीं पास के लिए नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी का अवसर, ऐसे करें अप्लाई

ये है लेवल-2 के पदों का गणित

विषय पद
अंग्रेजी 8,782 पद
साइंस/मैथ्स 7.435 पद
सोशल स्टडीज 4,172 पद
हिंदी 3,176 पद

विषय पद
संस्कृत 1,808 पद
उर्दू 806 पद
पंजाबी 272 पद
सिंधी 9 पद

.