होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Redmi Note 13R Pro: 108 MP कैमरा और 5000mAh के साथ लॉन्च हुआ रेडमी का ये स्मार्टफोन, जानें कीमत और तकड़े फीचर्स

05:42 PM Nov 20, 2023 IST | Mukesh Kumar

Redmi Note 13R Pro: चीन की जानी-मानी कंपनी Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार में Redmi Note 13R Pro लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर में Redmi Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro लॉन्च किए थे। आइए जानते है रेडमी के इस नए स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में….

यह खबर भी पढ़ें:– 100X डिजिटल जूम के साथ iQoo 12 Pro, iQoo 12 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

Redmi Note 13R Pro की कीमत
रेडमी नोट 13आर प्रो के 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 यूआन (लगभग 23,336 रुपए) है। यह फोन मिडनाइट ब्लेक, टाइम ब्लू और मॉर्निंग लाइट गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए चाइना में उपलब्ध है।

Redmi Note 13R Pro के दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
रेडमी नोट 13आर प्रो में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका फुल एच रेजोल्यूशन 2400x1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 1000 निट्स तक और कंट्रास्ट रेशियो 5000,000:1 है। इसका टच सैंपलिंग रेट 2160 और 1920Hz PWM डिमिंग है। इस फोन में पंच होल डिजाइन दिया गया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट से लैस है।

इस स्मार्टफोन में 12जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256जीबी UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। कैमरा सेटअप के मामले में इस फोन के रियर में 3x इन-सेंसर जूम के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और एक आईआर ब्लास्टर दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्प में एक यूएसबी-सी पोर्ट, ड्यूल सिम सपोर्ट, 5 जी कनेक्टिविटी, जीपीएस, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.3 शामिल है।

Next Article