For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Xiaomi के ये स्मार्टफोन 2024 में करेंगे धमाका, 200MP तक का कैमरा, जान लीजिए फीचर्स

चीनी टेक कंपनी शाओमी ने कन्फर्म किया है कि Redmi Note 13, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 13 Pro+ फोन्स को भारत में 4 जनवरी को लॉन्च करेगी। शाओमी की यह सीरीज 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगी।
03:18 PM Dec 23, 2023 IST | BHUP SINGH
xiaomi के ये स्मार्टफोन 2024 में करेंगे धमाका  200mp तक का कैमरा  जान लीजिए फीचर्स

चीनी टेक कंपनी शाओमी ने कन्फर्म किया है कि Redmi Note 13, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 13 Pro+ फोन्स को भारत में 4 जनवरी को लॉन्च करेगी। शाओमी की यह सीरीज 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगी। साथ ही इन स्मार्टफोन्स में गेमिंग के लिए शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें आपको सुपर पावर और सुपर नोट जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए जानते हैं Redmi Note 13 सीरीज से जुड़ी डिटेल्स। इस सीरीज के ये स्मार्टफोन जनवरी, 2024 में लॉन्च होंगे।

Advertisement

Redmi Note 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

-Redmi Note 13 सीरीज में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 1.5K का रेजोल्यूशन मिलेगा।
-शाओमी Redmi Note 13 में मिडिया टेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट मिलेगा।
-Redmi Note 13 Pro में आपको स्नैपड्रगन 7एस जेनरेशन 2 चिपसेट का प्रोसेसर मिलेगा।
-Redmi Note 13 Pro+ में आपको MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें:-50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Moto G34 5G, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

Redmi Note 13 सीरीज के फीचर्स

-शाओमी की इस सीरीज में रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
-Redmi Note 13 में 100MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
-Redmi Note 13 Pro और Pro+ में 200MP का सैमसंग ISOCELL HP3 प्राइमरी रियर सेंसर विद ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 16MP का सेल्फी सेंसर मिलेगा।

Redmi Note 13 सीरीज का बैटरी पावर

Redmi सीरीज में Pro+ मॉडल में 5000mAh की बैटरी दी जा रही है। इसके साथ ही Pro मॉडल में 5100mAh की बैटरी मिलेगी जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं Redmi Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ को 33w, 67w और 120W का फास्ट चार्जर सपोर्ट करेगा। ये तीनों ही स्मार्टफोन MIUI14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

यह खबर भी पढ़ें:-स्लिम बॉडी डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A59 5G, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

.