50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi 13R 5G, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स
Redmi 13R 5G : चीन की दिग्गज कंपनी रेडमी ने लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन के तौर पर रेडमी 13आर 5जी को लॉन्च कर दिया है। 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा से लैस है। इस फोन में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, आइए जानते हैं इसकी कीमत और दमदार फीचर्स के बारे में…
यह खबर भी पढ़ें:-20000 से कम में मिल रहा है iPhone 12, जानें क्या है ऑफर, जल्दी करो कही स्टॉक खत्म ना हो जाए
जानिए Redmi 13R 5G की कीमत
रेडमी 13आर 5जी को कंपनी ने चाइना में 999 युआन यानी 11700 रुपए में लॉन्च किया है। फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसे स्टार रॉक ब्लैक, फैंटेसी पर्पल, और वेव वाटर ग्रीन कलर्स में लॉन्च किया गया है।
Redmi 13R 5G स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी 13आर 5जी के स्पेसिफिकेशन्स को देखें तो इस फोन में 6.74 इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन है जो कि 1600x720 पिक्सल का है। फोन में 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Dimensity 6100 प्लस चिपसेट है। जिसके 4जीबी एलपीडीडीआर4xरैम दी है और 128 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज को पेअर किया है।
Redmi 13R 5G launched in China
Redmi 13R 5G specifications:
- 6.74-inch IPS LCD display with Gorilla Glass
- HD+ res (1600 x 720 pixels), 90Hz RR, 450 nits brightness
- Dimensity 6100 Plus, LPDDR4x RAM, UFS 2.2 storage
- 5,000mAh battery | 18W charging
- Front: 5MP | Rear: 50MP… pic.twitter.com/9Hi3ALozhC— Anvin (@ZionsAnvin) December 8, 2023
अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा आता है। जिसके सपोर्ट में एक ऑक्सिलरी लेंस है। फ्रंट में डिवाइस 5 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा आता है। जिसके सपोर्ट में एक ऑक्सिलरी लेंस है। फ्रंट में डिवाइस 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी है। कंपनी के साथ में 18W चार्जिंग भी दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 पर रन करता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।