होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi 13C, जानिए कीमत और फीचर्स

01:52 PM Nov 10, 2023 IST | Mukesh Kumar

चीन की पोपुलर कंपनी Xiaomi की तरफ से Redmi 13C को मार्केट में पेश कर दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआत नाइजीरिया से की गई है। कंपनी ने हाल ही में Redmi 13C को Amazon पर स्पॉट किया गया था, जहां पर इसके स्पेक्स लॉन्च से पहले ही सामने आ गए है। इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम दी गई है। यह 50 Megapixel के कैमरा के साथ आता है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…

यह खबर भी पढ़ें:-दीवाली पर लॉन्च होगा OnePlus 12 का नया स्मार्टफोन! कैमरा सैंपल आया सामने

Redmi 13C की प्राइस

Redmi 13C को नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 98100 नाइजीरियन नायरा लगभग 10000 रुपए है। इसका 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 108,100 नाइजीरियन नायरा (लगभग 11000 रुपए) में आता है। इस फोन को ग्राहक ब्लैक और क्लोवर ग्रीन में लॉन्च किया है।

Redmi 13C स्पेसिफिकेशंस

अगर हम Redmi 13C के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.74 इंच एचडी डिस्पले है जो कि एक LCD पैनल है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है और 720 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। यह मीडियाटेक हेलियो G85 Soc से लैस है। फोन एंड्रॉइड 13 आधारित MIUI 14 पर चलता है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।

अगर इस स्मार्टफोन के कैमरा देखें तो इसमें 50 Megapixel का मेन सेंसर है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की है जिसके साथ में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। फोन में USB Type-C फीचर है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G VoLTE,Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, USB-C सहित 3.5mm हेडफोन जैक भी सपोर्ट में है। इसके बैक पैनल में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

Next Article