सिर्फ 7999 रुपए में भारत में लॉन्च हुआ Redmi 13C 5G, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
चीन की पोपुलर कंपनी रेडमी ने भारतीय बाजार में अपनी नई सी-सीरीज स्मार्टफोन Redmi 13C 5G लॉन्च कर दिए हैं। यह स्मार्टफोन 7999 रुपए से लेकर 13499 रुपए में मिलेंगे। रेडमी 13सी में 6.74 इंच की एचडी+डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Redmi 13 सी और 13C 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-20000 से कम में मिल रहा है iPhone 12, जानें क्या है ऑफर, जल्दी करो कही स्टॉक खत्म ना हो जाए
Redmi 13C और 5G की प्राइस
रेडमी 13सी के 4GB RAM/128जीबी वेरिएंट की कीमत 7999 रुपए है। वहीं 6 GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8999 रुपए है और 8जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10499 रुपए है। इसके अतिरिक्त रेडमी 13सी 5जी के 4जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 13499 रुपए है। इस स्मार्टफोन को Mi.com, Xiaomi Retail और Amazon से खरीदा जा सकता है, इन ई-कॉमर्स वेबसाइट आईसीआईसीआई बैंक कोर्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा। Redmi 13C की बिक्री 12 दिसंबर को 12 बजे से शुरु होगी, वहीं Redmi 13C 5G बाजार में 16 दिसंबरर से उपलब्ध होगा।
Redmi 13C और Redmi 13C 5G के स्पेसिफिकेशंस
Redmi 13C में 6.74 इंच की एचडी+डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 600x720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 450 निट्स तक है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ जी85 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ Mali-G57 MP2 GPU शामिल है, इसमें 8जीबी रैम है। रेडमी 13सी में 50मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग मिलता है।
वहीं Redmi 13C 5G में 6.74 इंच की एचडी+डिस्प्ले दी गई है, जिसका पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+SoC है, यह स्टारटराइल ब्लैक, स्टारटराइल सिल्वर और स्टारटराइल ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।