For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

युवाओं के लिए अच्छी खबर…स्वास्थ्य क्षेत्र में 32 हजार पदों पर होगी भर्तियां, CM गहलोत ने दी मंजूरी

04:52 PM Jan 13, 2023 IST | Anil Prajapat
युवाओं के लिए अच्छी खबर…स्वास्थ्य क्षेत्र में 32 हजार पदों पर होगी भर्तियां  cm गहलोत ने दी मंजूरी

जयपुर। स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान में करीब 32 हजार पदों पर शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दे दी है। सीएम गहलोत ने शुक्रवार को स्वास्थ्य क्षेत्र में कुल 31 हजार 827 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

Advertisement

सीएम गहलोत की मंजूरी के साथ ही अब 1 हजार 765 चिकित्सक, 7 हजार 860 नर्सिंग ऑफिसर, 2 हजार 880 फार्मासिस्ट, 3 हजार 739 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 1 हजार 090 सहायक रेडियोंग्राफर तथा 2 हजार 205 लैब टेक्नीशियन सहित कुल 19 हजार 539 नियमित पद एवं 12 हजार 288 संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

गहलोत की इस मंजूरी से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजमेश तथा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार भर्ती हो सकेगी। उक्त विभागों में रिक्त संविदा पदों पर राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत भर्ती की जाएगी।

इन विभागों में कोविड महामारी के दौरान मार्च, 2020 से मार्च, 2022 तक संविदा/तदर्थ आवश्यक अस्थाई आधार पर कार्यरत रहे तथा वर्तमान में भी कार्यरत कार्मिकों को आने वाली भर्तियों में बोनस अंक दिए जाएंगे। संविदा/आवश्यक अस्थाई आधार पर नियुक्त कार्मिक को दो वर्ष से कम कार्य अवधि पर 15, दो से तीन वर्ष की कार्य अवधि पर 20 तथा तीन वर्ष या इससे अधिक कार्य अवधि पर 30 बोनस अंक दिए जाएंगे।

स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार के अवसर होंगे सृजित

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इससे कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले कोविड स्वास्थ्य सहायकों एवं अन्य कार्मिकों को भी नौकरी प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री की मेडिकल हैल्थ वॉलेन्टीयर फॉर्स के गठन की बजट घोषणा का प्रभावी क्रियान्वयन भी हो सकेगा।

.