होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क ट्रेनी के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन 

11:15 AM May 11, 2023 IST | Supriya Sarkaar
Recruitment on the posts of Law Clerk Trainee in Allahabad High Court, know who can apply

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में भर्ती निकली है। बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 32 पदों के लिए लॉ क्लर्क ट्रेनी के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 मई से आवेदन कर सकते हैं। एएचसी लॉ क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मई 2023 से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 24 मई 2023 है। 

भर्ती से जुड़ी योग्यता, पद की जानकारी और आयु सीमा संबंधी जानकारी नीचे दी गई है। अधिक जानकारी के लिए केंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 मई 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 24 मई 2023

आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख- 24 मई 2023

परीक्षा की तिथि- 04 जून 2023

एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले

कितनी होगी आवेदन फीस 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन फीस जमा करवानी होगी। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी वर्ग के केंडिडेट को 300 रूपये आवेदन फीस देनी होगी। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं। 

आयु सीमा

इलाहाबाद एचसी लॉ क्लर्क भर्ती 2023 के अनुसार आयु सीमा का निर्धारण 01 जुलाई 2022 को आधार मानकर किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में छुट भी मिलेगी। 

पोस्ट का नाम- इलाहाबाद उच्च न्यायालय लॉ क्लर्क पात्रता

कुल पद- 32

पद का नाम- लॉ क्लर्क (प्रशिक्षु)

योग्यता 

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 55% अंकों के साथ लॉ में स्नातक डिग्री जैसे- एलएलबी 3 वर्ष या 5 वर्ष होना आवश्यक है। इसके लिए एलएलबी अंतिम वर्ष में आने वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं।

(Also Read- छात्रों ने 100 रुपए लगाकर 4 घंटे में कमाए 3650 रुपए)

Next Article