रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, 3 जून से पहले करें आवेदन
सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती निकली है। बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने अपरेंटिस के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 3 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि SECR बिलासपुर भारतीय रेलवे में विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकली है।
इस भर्ती के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 3 मई से शुरू हुई थी जो कि 3 जून तक चलेगी। भर्ती को लेकर श्रेणीवार पद विवरण, आयु सीमा और आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तारीख- 3 मई 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 3 जून 2023
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 3 जून 2023
कितनी होगी आवेदन फीस
उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर यह है कि इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। यानी जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीएच और सभी वर्ग की महिला केंडिडेट के लिए आवेदन फॉर्म निशुल्क है।
कौन कर सकता है अप्लाई
अब बात करें आयु सीमा की तो SECR रेलवे विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस 2023 के लिए आयु सीमा का निर्धारण 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे SECR, बिलासपुर अधिनियम अपरेंटिस नियम 2023-24 के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। इसी के साथ उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई या एनसीवीटी प्रमाणपत्र के साथ 10वीं पास होना जरूरी है।
पदों का विवरण
कुल पोस्ट- 548
बढ़ई- 25
कोपा- 100
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- 6
बिजली मिस्त्री- 105
इलेक्ट्रॉनिक (मेक)- 6
फिटर- 135
इंजीनियर- 5
चित्रकार- 25
प्लंबर- 25
शीट धातु का काम- 4
स्टेनो (इंग्लैंड)- 25
स्टेनो (हिंदी)- 20
टर्नर- 8
वेल्डर- 40
वायरमैन- 15
डिजिटल फोटोग्राफर- 4
(Also Read- अफसरों से सिविल सर्विस एग्जाम क्रैक करने के गुर सीखेंगे युवा)