Rajasthan LDC Vacancy 2023: लोअर डिविजन क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, 14 मार्च से पहले करें आवेदन, 32 हजार मिलेगी सैलरी
Rajasthan LDC Vacancy 2023: राजस्थान के युवाओं के पास नौकरी करने का अच्छा अवसर आया है। लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय ने युवाओं के लिए लोअर डिविजन क्लर्क के पदों पर वैकेंसी निकाली है।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए इस ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार यूनिवर्सिटी में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एलडीसी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी 2023 से शुरू हो गई है।
महत्वपूर्ण तिथि
एलडीसी भर्ती के लिए आवेदन शुरू 09 फरवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च 2023
उम्मीदवार 14 मार्च 2023 से पहले इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी जरूर देख लें। वैकेंसी के लिए शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा से संबधित सभी जानकारी नोटिफिकेशन पर जाकर देख सकते हैं।
ये पद है खाली
बता दें कि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में फिलहाल विभिन्न पद खाली है। जिनके लिए वैकेंसी जारी की गई है। इसमें जूनियर इंजीनियर, एग्रीकल्चर सुपरवाइजर, पोल्ट्री असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट और लाइब्रेरी असिस्टेंट, ग्रेड II के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 26,500 से लेकर 32,800 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
कितनी होगी आवेदन की फीस
इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा अन्य कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए 500 रुपये फीस देनी होगी। खास बात यह है कि 40 वर्ष तक के युवा इस भर्ती के लिए आवदेन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 18 से 40 वर्ष तक के युवा लोअर डिविजन क्लर्क के पदों पर आवेदन भर सकते हैं।
कुल पद 72
जूनियर इंजीनियर 01
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर 17
पोल्ट्री असिस्टेंट 02
लैब असिस्टेंट 27
लाइब्रेरी असिस्टेंट 03
ग्रेड II क्लर्क 22
(Also Read- IIT-BHU में निकली भर्ती, 57 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन)