AIIMS NORCET 4th Recruitment 2023: तीन हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन
AIIMS NORCET 4th Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने नर्सिंग अधिकारी के पदों पर भर्ती जारी की है। AIIMS ने नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि आयुर्विज्ञान संस्थान ने कुल 3055 पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। जो उम्मीदवार AIIMS NORCET 2023 भर्ती में रुचि रखते हैं, वे 05 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती को लेकर योग्यता, पदों का विवरण और आयु सीमा सहित सभी जानकारी नीचे दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 अप्रैल 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 05 मई 2023 शाम 05:00 बजे तक
आवेदन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि- 05 मई 2023
फॉर्म में सुधार करने की तिथि: 06-08 मई 2023
परीक्षा तिथि: 03 जून 2023
एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले
कितनी होगी आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए सभी वर्गों के लिए अलग-अलग फीस तय की गई है। जनरल और ओबीसी वर्ग के केंडिडेट को 3000 रूपये आवेदन फीस देनी होगी। जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2400 रूपये देने होंगे। पीएच वर्ग के केंडिडेट को इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। वहीं उम्मीदवार केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ही परीक्षा शुल्क जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन भुगतान ई चालान मोड के माध्यम से होगा।
उम्र सीमा
AIIMS NORCET अधिसूचना 2023 परीक्षा के लिए आयु सीमा का निर्धारण 5 मई 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। बता दें कि एम्स नॉर्सेट 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। जबकि NITRD नई दिल्ली के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है। एम्स नॉरसेट चौथी परीक्षा भर्ती नियमों के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी मिलगी।
AIIMS NORCET भर्ती 2023 के लिए पदों का विवरण
एम्स रायबरेली – 77 पद उत्तर प्रदेश
एम्स गोरखपुर – 121 पद उत्तर प्रदेश
एम्स पटना – 200 पद बिहार
एम्स नई दिल्ली – 620 पद दिल्ली
एम्स ऋषिकेश – 289 पद उत्तराखंड
एम्स देवघर – 100 पद झारखंड
एम्स भोपाल – 51 पद मध्य प्रदेश
एम्स जोधपुर – 300 पद राजस्थान
एम्स नागपुर – 87 पद महाराष्ट्र
एम्स मंगलागिरी – 117 पद आंध्र प्रदेश
एम्स बिलासपुर – 178 पद हिमाचल प्रदेश
एम्स बीबीनगर – 150 पद तेलंगाना
एम्स भुवनेश्वर – 169 पद ओडिशा
एम्स रायपुर – 150 पद छत्तीसगढ
एम्स राजकोट – 100 पद गुजरात
एम्स कल्याणी – 24 पद पश्चिम बंगाल
एम्स विजयपुर – 180 पद जम्मू
एम्स बठिंडा – 142 पद पंजाब