होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 5000 पदों पर निकाली भर्ती, 3 अप्रैल से पहले करना होगा आवेदन

09:30 AM Apr 01, 2023 IST | Supriya Sarkaar

Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.centralbankofindia.co.in/ पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार सीबीआई अपरेंटिस 2023 भर्ती में रुचि रखते हैं, वे आवेदन कर सकते है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक है, ऐसे में उम्मीदवारों को जल्द आवेदन करने की आवश्यकता है। 

बता दें कि भर्ती के लिए 20 मार्च 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी, वहीं 3 अप्रैल 2023 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख है। इसके लिए भर्ती योग्यता, आयु सीमा, राज्यवार रिक्ति संबंधित अन्य जानकारियां नीचे दी गई है। 

महत्वपूर्ण तिथि 

आवेदन शुरू- 20 मार्च 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 03 अप्रैल 2023

परीक्षा फीस देने की तारीख- 03 अप्रैल 2023

परीक्षा की तिथि- अप्रैल का दूसरा सप्ताह

आवेदन की फीस 

इस भर्ती के लिए आवेदन फीस तय की गई है। इसके लिए सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के केंडिडेट को 800 रूपये देने होंगे। एससी, एसटी और सभी महिला वर्ग को 600 रूपये देने होंगे। वहीं उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ही परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

कुल पद

इस भर्ती के लिए 5000 पदों की घोषणा की गई है। वहीं सभी राज्यों में इनकी संख्याएं अलग-अलग है। इसके लिए केंडिडेट https://www.centralbankofindia.co.in/sites/default/files/Apprentice Notification _0.pdf पर जाकर डिटेल्स चैक कर सकते हैं।  

सीबीआई अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 

बता दें कि आयु सीमा का निर्धारण 31 मार्च 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती नियमों के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। 

शैक्षिक योग्यता 

बात करें शैक्षिक योग्यता की तो उम्मीदवार का भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा एप्लाइड स्टेट लोकल लैंग्वेज का ज्ञान होना भी जरूरी है। 

(Also Read- Government Jobs: सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक में निकली भर्ती, जूनियर ऑफिसर्स के लिए 8 अप्रैल से पहले करें आवेदन)

Next Article