होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

iPhone के लुक में लॉन्च हुआ Realme Note 50, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

07:13 PM Jan 24, 2024 IST | Mukesh Kumar

चाइना की जानी-मानी कंपनी रियलमी ने ग्लोबल बाजार में Realme Note 50 को लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.74 इंच का डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस डिवाइस में कई फीचर्स पिछले साल पेश किए गए Realme C51 के समान हैं। बता दें कि Realme Note 50 को फिलिपींस में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत PHP 3599 (लगभग 6000 रुपए) है। यह स्काई ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। इसकी अन्य अंतरराष्ट्रीय मार्केट्स में बिक्री के बारे में अपटेड नहीं दी गई है।

रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट क्यूई चेज ने इससे पहले बताया था कि इस स्मार्टफोन को थाईलैंड, वियतनाम, इटली, बांग्लादेश और म्यांमार में भी लॉन्च किया जायेगा। इस वर्ष रियलमी के दो और Note डिवाइसेज भी लॉन्च किए जाने हैं।

यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा

Realme Note 50 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI T एडिशन पर चलता है। इसमें 6.7 इंच एचडी (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट, 180 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 560 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। इसमें यूनिसोक T612 चिप 4 GB के रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है।

Realme Note 50 में डुअल रियर कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट हैं। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी 10 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका साइज 167.7x76.67x7.99 एमएम और वजन लगभग 186 ग्राम का है। हाल ही में रियलमी ने पेरिस्कोप जूम कैमरा के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का संकेत दिया था। यह डिवाइस Realme 12 Pro हो सकता है। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में Realme 11 Pro को पेश किया था।

Next Article