Realme Narzo N53 का नया वेरिएंट लॉन्च, मिल रहा है भारी डिस्काउंट, कम कीमत में मिलेगा धांसू स्टोरेज वाला फोन
Realme Narzo N53 Price in India: आप त्योहारी सीजन में नया सस्ता और टिकाऊ स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन ऑप्शन। आपको बता दें कि रियलमी कंपनी ने 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन Narzo N53 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस फोन में आपको 50MP के मेन लेंस वाला डुअर रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट 5000mAh की पावरफुल बैटरी और 33W की चार्जिंग के साथ आता है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की पूरी डिटेल्स।
यह खबर भी पढ़ें:-POCO M6 Pro 5G: पावरफुल बैटरी, शानदार कैमरा, मजबूत बॉडी के साथ सिर्फ 11,000 में खरीदे ये स्मार्टफोन
Realme Narzo N53 की कीमत
रियलमी का ये 4GB 64GB, 6GB 128 GB, 8GB 128GB स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके 8GB RAM 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। कंपनी इस पर 1000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा यूजर्स को 1000 रुपए का कूपन डिस्काउंट या बैंक ऑफर मिल रहा है। इन सभी ऑफर्स के साथ Realme Narzo N53 का 8GB RAM वेरिएंट 9,999 रुपए में मिल जाएगा। इस हैंडसेट को आप Amazon और Realme के स्टोर से 25 अक्टूबर को खरीद सकते हैं। बता दें कि Realme Narzo N53 के 4GB RAM 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। वहीं इसका 6GB RAM 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपए में आता है।
Realme Narzo N53 के स्पेसिफिकेशंस?
Realme Narzo N53 स्मार्टफोन में 6.74-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो HD रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इस फोन में मिनी कैप्सूल फीचर भी मिलता है, जो iPhone के डायनैमिक आईलैंड फीचर की तरह काम करता है। डिवाइस UniSoC T612 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन को आप 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑप्शन में खरीद सकते हैं। हैंडसेट में 64GB और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। डिवाइस Android 13 पर बेस्ड Realme UI T एडिशन पर काम करता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:-6000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Play 8T, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स
सिक्योरिटी के लिए Realme Narzo N53 स्मार्टफोन में साइड माउंटेड सेंसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। यह फोन फेदर गोल्ड और फेदर ब्लैक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।