50MP कैमरा और 5400mAh की बैटरी के साथ Realme C67 5G इस दिन होगा लॉन्च! जानिए पूरी डिटेल
चीन की जानी-मानी कंपनी रियलमी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नए 5जी फोन को जल्दी ही लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि आगामी फोन को Realme C67 कहा जायेगा। रियलमी के नए 5जी हेडसेट को देश में 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश किया जायेगा।
यह खबर भी पढ़ें:-50MP कैमरा और 5400mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 12, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Realme C67 5G डिजाइन और फीचर्स
कंपनी द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल पोस्टर्स में खुलासा किया गया है कि Realme C67 5G स्मार्टफोन ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। आगामी स्मार्टफोन को 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, एक ऑक्सीलरी कैमरा और एक एलईडी फ्लैश के साथ राउंड कैमरा के साथ आयेगा। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि रियलमी सी 67 5जी 33W फास्ट चार्जिेंग को सपोर्ट करेगा और 5जी सपोर्ट वाले 6एनएम चिपसेट से लैस होगा।
Realme C67 5G की कीमत
एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Realme C67 5G की कीमत 12000 रुपए से 15000 रुपए के बीच होगी। कहा जा रहा है कि यह फोन 4जीबी, 6जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 128जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का सपोर्ट करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी अपने पावरफुल फ्लैगशिप फोन रियलमी जीटी 5 प्रो को कल यानी कि 7 दिसंबर चीन में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन की कथित कीमत 3499 युआन यानी 41260 रुपए है। जीटी5प्रो में 6.78 इंच की कर्व्ड-एज ओलेड डिस्प्ले मिलेगी।
अगर इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करे तो OIS सपोर्ट के साथ 50MP एलवाईटी-808 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल आईएक्स890 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में अधिकतम 24जीबी एलपीडीडीआर5xरैम और 1टीबी तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज मिलेगी। 5400mAh की बैटरी साथ 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड यूआई 5 से लैस होगा।