For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

108 MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ Realme C67 4G लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

01:06 PM Dec 21, 2023 IST | Mukesh Kumar
108 mp कैमरा और 5000mah की बैटरी के साथ realme c67 4g लॉन्च  जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

Realme C67 4G : चीन की दिग्गज रियलमी ने हाल ही में Realme C67 को भारत में लॉन्च किया था। इसमें 6एनएम मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 4जी वेरिएंट इंडोनेशिया में उतारा था। Realme C67 में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट है। हालांकि ने इसके भारत में लॉन्च के बारे में सूचना नहीं दी है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-iphone की कार्बन कॉपी है Tecno Spark 20C, 50MP और 5000mAh बैटरी के साथ बाजार में दी

Realme C67 में 8GB+128GB वेरिएंट का प्राइस आईडीआर 25,99,000 यानी 13900 रुपए और 8 जीबी+256जीबी का आईडीआर 2999000 (लगभग 16100 रुपए) है। इस स्मार्टफोन को सनी ओएसिस और ब्लेक कलर्स में उतारा गया है। कंपनी जल्दी ही रेडमी 12 प्रो और 12प्रो प्लस को देश में उतार सकती है। यह रेडमी 12 प्रो और 12प्रो प्लस की जगह लेंगे। इन दोनों स्मार्टफोन्स को व्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया है।

Realme C67 4G के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुल एचडी+(2400x1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर दिया गया है, जो एप्पल के आईफोन में डायनैमिक आइलैंड की तरह होल-पंच कटआउट के पास नोटिफिकशंस दिखाता है। रियलमी में इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट और एड्रेनो 610 जीपीयू है। इसके साथ 8 जीबी का एलपीडीडीआर4xरैम और 256 जीबी की स्टोरज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Realme C67 4G में 108 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HM6 प्राइमरी कैमरा 3x इन-सेंसर जूम के साथ है।

रेडमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के विकल्प हैं। Realme C67 4G में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसका साइज 164.6 एमएमx75.4 एमएम x7.59 एमएम और लगभग 185 ग्राम का है।

.