सिर्फ 12 हजार रुपए की कीमत में भारत में लॉन्च होगा Realme C65 5G, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Realme C65 5G : चाइना की जानी-मानी कंपनी रियली की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन जल्दी ही भारत में पेश किया जा सकता है। इसके बारे में अभी तक कंपनी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन यह फोन लीक्स में सुखियों में छाया हुआ है। अब लेटेस्ट अपडेट में फोन की प्राइस से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक का खुलासा किया गया है। आइए जानते हैं रियलमी के इस स्मार्टफोन के बारे में…
यह खबर भी पढ़ें:– 100X डिजिटल जूम के साथ iQoo 12 Pro, iQoo 12 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
कंपनी जल्दी ही भारतीय बाजार में Realme C65 5G को पेश कर सकती है। एक रिपोर्ट की मानें तो यह भारत में C सीरीज का सबसे पहला 5G स्मार्टफोन होने वाला है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट की मानें तो फोन 5G होगा और यह दिसंबर में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 4GB से लेकर 8GB तक के रैम ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस फोन की कीमत से लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
Realme C65 5G का भारतीय बाजार में कीमत 12 हजार रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक बताया जा रहा है। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर यहां RMX3782 IN YS बताया गया है। इसमें 128GB तक इंटरनल स्टोरेज होने की बात भी सामने आ रही है। यह स्मार्टफोन को ग्रीन और पर्पल कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा अभी इस डिवाइस के अन्य स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं। लेकिन संभावना है कि जल्दी ही कंपनी ने इसको लेकर अनाउंसमेंट कर सकती है।