For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

120x सुपर जूम कैमरा के साथ लॉन्च होगा Realme 12 Pro 5G, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

03:58 PM Jan 20, 2024 IST | Mukesh Kumar
120x सुपर जूम कैमरा के साथ लॉन्च होगा realme 12 pro 5g  जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

चाइना की पोपुलर कंपनी रियलमी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Realme 12 Pro 5G सीरीज को 29 जनवरी 2024 को पेश करने वाली है, जिसमें 2 मॉडल Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ शामिल होंगे। लॉन्च की तारीख करीब आ रही है और रियलमी स्मार्टफोन के बारे में ज्यादातर अपटेड सामने आई है। Realme 12 Pro 5G में 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप लेंस मिलेगा। इनमें से एक मॉडल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ सोनी IMX890 सेंसर भी होगा। Realme 12 Pro में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 Soc हो सकता है, इसमें Realme 12 Pro+ में स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 2 चिपसेट होगा।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- 100x जूम कैप्चर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo X100 Series, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Realme ने अपने सोशल मीडिया 'X' पर कई टीजर के जरिए Realme 12 Pro 5G सीरीज के कैमरा स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। 120X सुपर जूम सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है। इस सेंसर का साइज 1/2 इंच होगा। रियलमी का दावा है कि यह सेंसर अन्य फ्लैगशिप में इस्तेमाल किए गए 1/2.52 इमेज सेंसर से 27.62 प्रतिशत बड़ा है।

Realme 12 Pro 5G सीरीज में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 सेंसर है। Realme 12 Pro में बीते साल के रियलमी 11 प्रो+ में देखा गया है, जो 200 मेगापिक्सल कैमरा यूनिट होने की संभावना है। कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट के लैंडिंग पेज पर आगामी फोन के कैमरा सैंपल भी शेयर किए हैं, जिस्से कैमरा परफॉर्मेंस का पता चलता है। इसके अलावा फोन ब्लू और क्रीम कलर ऑप्शन में आने की पुष्टि हुई है। यह स्मार्टफोन Realme 11 Pro+5G के सनराइज बेज जैसा है। भारत में Realme 12 Pro 5G सीरीज 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे आईएसटी पर लॉन्च होगी। इसकी ब्रिकी ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए होगी।

Realme 12 Pro+ हाल ही में मॉडल नंबर RMX3840 के साथ गीकबेंच पर नजर आया था। लिस्टिंग के अनुसार, इसमें ‘पैरेट’ कोडनेम वाला क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर चिपसेट फोन होगा। यह कोडनेम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 एसओसी से जुड़ा है। लिस्टिंग में 2.40GHz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड के साथ चार सीपीयू कोर और 1.96GHz पर कैप्ड चार कोर दिखाए गए हैं।

.