होम ग्राउंड पर जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा RCB ! राशिद कर सकते हैं चुनौती पेश
आरसीबी आईपीएल के 18वें संस्करण में एक अच्छी टीम नजर आ रही है। उसने अपने पहले ही मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 7 विकेट से हरा दिया था और फिर अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 50 रन से मात दी थी लगातार दो जीत के साथ आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। गुजरात ने भी अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था और उसकी नजरें लय बरकरार रखने पर टिकी होंगी। मैच के दौरान आरसीबी का लक्ष्य गेंदबाजों के दम पर लगातार तीसरी जीत करने का होगा।
अच्छी फॉर्म में है आरसीबी
आरसीबी अब तक अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है। उसने अपने पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराया था और फिर अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को मात दी थी। आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इस आईपीएल में छह से कम की इकॉनॉमी रेट से रन दिए हैं। नई गेंद को स्विंग कराने के कौशल से भुवनेश्वर और सटीक गेंदबाजी के फन में माहिर हेजलवुड मिलकर उनकी परेशानी का सबब बन सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल भी उपयोगी साबित हुए हैं।
RCB vs GT मैच के लिए बेंगलुरु स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब मदद करती है। यहां खूब रन बनते हैं। माना जा रहा है कि 200-210 रन इस पिच पर अच्छा स्कोर होगा। सपाट पिच, छोटी बाउंड्री और अच्छी उछाल की वजह से बल्लेबाज आसानी से शॉट खेल पाते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिल सकती है। मैच के दौरान ओस गिरने की संभावना है। इसलिए, जो टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
RCB vs GT मैच के दौरान कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम
बेंगलुरु में मौसम की बात करें तो AccuWeather के अनुसार, मैच की शुरुआत में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मैच खत्म होते-होते यह 26 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। हवा में नमी 40% से 61% के बीच रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना सिर्फ 6% है।