होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

इस माह के अंत में जारी हो सकता है RBSE और CBSE का रिजल्ट 

08:41 AM May 09, 2023 IST | Supriya Sarkaar
CMA Exam Result: CMA exam result declared, Mohit of Jaipur tops

जयपुर। राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके लाखों बच्चों का रिजल्ट का इंतजार जल्द समाप्त हो सकता है। इन दोनाें बोर्ड्स के रिजल्ट इसी महीने तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट्स तैयार करने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। गौरतलब है कि आरबीएसई से इस वर्ष 21 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा दी थी वहीं सीबीएसई की परीक्षाओं में देशभर के 38 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

CBSE की अपील, भ्रामक सूचनाओं से बचें

इधर, सीबीएसई के रिजल्ट की तैयारी अंतिम स्टेज में है और सब ठीक रहा तो रिजल्ट अगले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। फिलहाल छात्रों के अंकों के वेरीफिकेशन का काम चल रहा है। इस काम के पूरा होने के बाद रिजल्ट जारी किया जा सकता है। दूसरी ओर सीबीएसई के रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों पर रिजल्ट जारी होने की भ्रामक सूचनाएं भी फैल रही हैं। 

सीबीएसई की फर्जी वेबसाइट बनाकर भी ऐसी खबरें प्रसारित की जा रही हैं। छात्रों से पैसे ऐठने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। बाेर्ड ने छात्रों से ऐसी भ्रामक खबरों से बचने और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट की सूचना को ही सत्य मानने की अपील की है। सीबीएसई का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर पर भी देखा जा सकता है।

RBSE परीक्षार्थी 2112206 

12th आर्ट्स 720933 

12th साइंस 280010 

12th कॉमर्स 29045 

10th 1068383

साइंस फैकल्टी से होगी रिजल्ट की शुरुआत 

राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट्स की शुरूआत 12वीं साईंस के रिजल्ट के साथ होगी। इसके बाद कॉमर्स, आर्ट्स और अंत में 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। फिलहाल उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम व्यक्तिगत व केंद्रीय मूल्यांकन के माध्यम से चल रहा है। गौरतलब है कि इस वर्ष आरबीएसई की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रेल को समाप्त हुई थी। 

जून में जारी होगी नीट आंसर की 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीटयूजी-2023 दे चुके छात्रों को अब परीक्षा की ऑफिशियल आंसर की का इंतजार है। एनटीए ने अभी आंसर की जारी करने की तिथि घोषित नहीं की है। हालांकि पिछले वर्ष का पैटर्न देखें तो आंसर की जून में जारी की जा सकती है। हालांकि विभिन्न कोचिंग संस्थानों ने आंसर की परीक्षा के अगले दिन जारी कर दी थी जिसके आधार पर छात्र परफोर्मेंस का आंकलन कर सकते हैं।

(Also Read- विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट्स के डेटा लीक का होगा ऑडिट)

Next Article