Rajasthan RBSE 10th Result 2023 : 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने परिणाम जारी किया हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते है।
छात्राओं ने फिर बाजी मारी...
इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा का कुल 90.49% परीक्षा परिणाम रहा। 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्राओं का 91.3% परिणाम रहा। वहीं छात्रों का 89.78% परीक्षा परिणाम रहा। बता दें कि इस साल माध्यमिक व व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 300 तथा प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7134 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे।
छात्र ऐसे देख सकेंगे 10वीं का रिजल्ट
इस परीक्षा का परीणाम देखने के लिए छात्रों को ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
स्टेप-1 सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
स्टेप-2 इसके बाद 10वीं बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-3 इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां छात्र अपना रोल न. दर्ज करें।
स्टेप- 4 यहां सबमिट करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे।