RBSC 8th Board Result: 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, विद्यार्थी ऐसे देख सकते हैं परिणाम
RBSC 8th Board Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। बता दें कि लंबे समय से विद्यार्थी इस परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब परीक्षा में शामिल हुए करीब 13 लाख छात्रों का इंतजार समाप्त होने जा रहा है। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
इस परीक्षा रिजल्ट को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आठवीं बोर्ड परीक्षा, 2023 का परीक्षा परिणाम दिनांक 17 मई 2023 को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा। आठवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है। बता दें कि इस परीक्षा में 13 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
ऐसे कर सकते हैं चैक
परीक्षार्थी को सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
इसके बाद परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद परीक्षार्थी को अपना नाम, रोल न. और जन्मतिथि संबंधी जानकारी देनी होगी।
इसके बाद मोबाइल या कंम्प्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा।