होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Multibagger Stocks : 1 साल में इस बैंक ने किया पैसा डबल, तिमाही नतीजे देखकर खिले निवेशकों के चेहरे

06:28 PM Jul 22, 2023 IST | Mukesh Kumar

Multibagger Stocks : आरबीएल बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों के पैसे डबल कर दिया है। कंपनी के तिमाही नतीजे भी शानदार रहे हैं। शनिवार को जारी किए गए जून तिमाही के नतीजों में आरबीएल बैंक ने बताया है कि उसका शुद्ध लाभ पिछले तीन महीनों में 288 फीसदी रहा है। बता दें कि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 201 करोड़ रुपए रहा था।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : AC बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 10 हजार के बना डाले 6.95 करोड़

1 साल में डबल किए पैसे
आरबीएल बैंक के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों के पैसों को डबल कर दिए गए है। बता दें कि 25 जुलाई 2022 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 94.70 रुपए के भाव था। जो 22 जुलाई 2023 को बढ़कर 220 रुपए के पार पहुंच गई है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 134.11% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश करता तो मौजूदा वक्त में उसकी रकम बढ़कर 2 लाख रुपए से ज्यादा हो जाती।

आरबीएल बैंक के तिमाही नतीजे
आरबीएल बैंक के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में तेजी से सुधार हुआ है, इसका कारण ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPAs) घटकर 3.22 फीसदी हो गई है। पिछले साल इसी तिमाही में जीएनपीएएस 4.08 फीसदी रहा था। वहीं, नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट गिरकर जून तिमाही में 1.16 फीसदी आ गया है।

आरबीएल बैंक के शेयरों में पिछले 1 महीने में 33.15% और 6 महीने में 32.44% की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 4.48% का उछाल देखने को मिला है। YTD पर इस साल यह शेयर अबतक 22.25% तक बढ़ चुका है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 230.50 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 89.40 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 13172 करोड़ रुपए है।

Next Article