होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

2000 रुपए के नोटों को लेकर RBI का बड़ा खुलासा, कहा- पब्लिक अभी भी दबाए बैठी है 9330 करोड़ के नोट

03:45 PM Jan 02, 2024 IST | Mukesh Kumar

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपए के चलन से बाहर हुए नोटों पर बड़ी सूचना दी है। 2000 रुपए के नोट 8 महीने पहले बंद करने के बाद भी अभी तक 100 फीसदी नोटों की वापसी नहीं हुई है और अभी भी लोगों के पास 9330 करोड़ रुपए के मूल्य के नोट पड़े हैं। ऐसे में कुल 2000 रुपए के नोटों में से आरबीआई को कुल 97.38 फीसदी नोट वापस मिल सके हैं।

यह खबर भी पढ़ें:– Multibagger Stock : 1.95 रुपए से चढ़कर 210 रुपए के पार पहुंचा ये शेयर, 1 लाख के बना डाले 1 करोड़ रुपए

2.62% गुलाबी नोट अभी भी सर्कुलेशन में…

19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोटों पर बड़ा ऐलान करते हुए उन्हें चलन से बाहर कर दिया था। उस वक्त बाजार में कुल 3.56 लाख करोड़ रुपए के मूल्य के 2000 रुपए के नोट मौजूद थे, जो 29 दिसंबर 2023 तक बचकर सिर्फ 9330 करोड़ रुपए रह गए हैं। दिसंबर के अंत तक भी कुल 2.62% ऐसे गुलाबी नोट हैं जो अभी भी सर्कुलेशन में हैं। यह आंकड़े आरबीआई द्वारा जारी किए गए है।

इन जगहों पर बदल सकते हैं 2000 रुपए के नोट
भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए 8 अक्टूबर 2023 तक 2000 के नोटों को बैंकों और पोस्ट ऑफिस में बदलने की सुविधा दी थी। इसके बाद भी अगर आप नोट बदलने में विफल रहे हैं तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप रिजर्व बैंक के 19 ऑफिस में जाकर सर्कुलेशन से बाहर हुए 2000 रुपए के नोटों को बदल सकते हैं। जिन आरबीआई ऑफिस में नोटों को बदलवाने की सुविधा मिल रही है। नई दिल्ली, पटना, लखनऊ, मुंबई, भोपाल, जयपुर चंडीगढ़, अहमदाबाद, बेंगलुरू, बेलापुर, भोपाल भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम और नागपुर है। इसके अलावा आप अपने घर के किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पोस्ट के जरिए भी नोटों को बदलवा सकते हैं।

क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बंद किए 2000 रुपए के नोट
आरबीआई ने 2000 रुपए के नोटों को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बंद किया था। यह नोट नोटबंदी के बाद 2016 में बाजार में आया था। जब मोदी सरकार ने तत्कालीन 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने को निर्णय लिया था। इसके बाद आरबीआई ने फाइनेंशियली ईयर 2018-19 में 2000 रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी है।

Next Article