For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों की सेंचुरी लगा सकता है यह स्पिनर, अनिल कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड

11:51 AM Feb 11, 2023 IST | Mukesh Kumar
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों की सेंचुरी लगा सकता है यह स्पिनर  अनिल कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड

नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के स्टार स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने तीसरा विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए है। इसके साथ ही अनिल कुंबले, शेन वार्न, ग्लेन मैकग्राथ और नाथ लियोन को सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने के मामले में पछाड़ दिया है। अब अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों का शतक पूरा करने का शानदार मौका है। अश्विन ने अबतक 89 टेस्ट मैचों में 450 विकेट पूरे कर लिए है। बता दे कि नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो 89 विकेट ले चुके थे। अगर अश्विन 11 विकेट लेने में सफल होते है तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट हो जाएंगे।

Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन से पहले अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा से गेंदबाजी करवाई। ऑफ स्पिनर को 5वें गेंदबाज के रुप में इस्तेमाल किया। नागपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने भी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। वहीं रविचंद्र अश्विन को 11वें ओवर में विकेट मिला।

450 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन

टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन 450 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है। दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरण के नाम है। उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए है। उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लेने हैं।

मुरलीधरन के बाद अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लिए

श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले, शेन वॉर्न, नाथ लियोन और ग्लेन मैक्ग्राथ को भी पीछे छोड़ दिया है। मुरलीधरन ने यह कारनामा 80 टेस्ट मुकाबलो में किया था। जबकि अश्विन ने यह कारनामा 89 टेस्ट मुकाबलों में किया है और कुंबले ने 93 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया है।

.