होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, इस बार 2 महीने के लिए खुलेगा 'अमृत उद्यान'

05:44 PM Jan 28, 2023 IST | Sanjay Raiswal

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम अब बदल गया है। राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मुगल गार्डन का नाम बदला गया है। राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने मुगल गार्डन का नाम बदले जाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा- स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के बगीचे को ‘अमृत उद्यान’ के रूप में एक सामान्य नाम दिया है। बता दें कि स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है।

इस बार 2 महीने के लिए खुलेगा ‘अमृत उद्यान’

यह उद्यान हर साल आम लोगों के लिए खुलता है। यह उद्यान अपने खास किस्म के फूलों के लिए जाना जाता है। बता दें कि राष्ट्रपति भवन का यह उद्यान अपनी सुंदरता के लिए काफी विख्यात है। हर साल इसे देखने के लिए लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। इस उद्यान में 138 तरह के गुलाब के फूल लगाए गए हैं। बता दें कि लोगों को यहां ट्यूलिप और गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखने जाते हैं। इस उद्यान में 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप फूल भी हैं। इस बार यह गार्डन सबसे ज्यादा अवधि के लिए खोला जा रहा है। इस साल यह उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च तक 2 महीने के लिए खुलेगा। लोग यहां 12 बजे से रात नौ बजे तक यहां घूमने आ जा सकते हैं।

अमृत उद्यान है आकर्षण का केंद्र

राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है। यहां पर ब्रिटिश और मुगल दोनों के उद्यानों की झलक मिलती है। इसे बनाने के लिए एडविन लुटियंस ने पहले देश-दुनिया के उद्यानों का अध्ययन किया था। इस उद्यान में पौधारोपण में करीब एक साल का वक्त लगा था।

अमृत उद्यान में ये सब है खास

बता दें कि रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन के अंदर 15 एकड़ में अमृत उद्यान है। जिसमें 10 से अधिक गार्डन हैं, जिसमें गुलाब, विभिन्न फूल, सेंट्रल लॉन एंड लॉग, सर्कुलर, स्पिरिचवल, हर्बल (33 औषधीय पौधे), बोन्साई (ढाई सौ प्लांट), कैक्ट्स (80 वेरायटी) व नक्षत्र गार्डन (27 वेरायटी) शामिल हैं। इसके अलावा यहां करीब 160 वेरायटी के पांच हजार पेड़ भी शामिल हैं। इसके अलावा नक्षत्र गार्डन भी है, लेकिन वहां आम लोग यहां पर फरवरी से लेकर मार्च में निर्धारित दिन तक ही घूमने जा सकते हैं। इसके बाद यहां का गेट बंद हो जाता है।

अमृत उद्यान में लोगों का नि:शुल्क है प्रवेश

अगर आप अमृत उद्यान मेट्रो से जाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेंट्रल सेक्रेटरिएट होगा। अमृत उद्यान में लोगों के जाने के लिए प्रवेश नि:शुल्क है। आप अपने साथी और परिवार के साथ यहां पर अच्छा समय बीता सकते हैं। अमृत उद्यान सोमवार को बंद रहता है। इसके अलावा इस साल होली पर भी बंद रहेगा। इसके अलावा यहां खाने-पीने का समान लेकर जाना सख्त मना है।

Next Article