अजमेर शरीफ दरगाह में रंधावा ने पेश की सोनिया गांधी की चादर
अजमेर शरीफ की दरगाह में आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की चादर पेश की गई। अजमेर दौरे पर रहे प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और मुख्यमंत्री की तरफ से पंहुचे मंत्री सालेह मोहम्मद ने यह चादर पेश की, यहां सोनिया गांधी का संदेश भी पढ़ कर सुनाया गया।
सोनिया गांधी की चादर पेशी में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद शामिल रहे। यहां सोनिया गांधी का भेजा गया संदेश भी पढ़ कर सुनाया गया। इस चादर पेशी में सीएम अशोक गहलोत के आने का भी कार्यक्रम था। लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्हें अजमेर दौरे कार्यक्रम रद्द करना पड़ा, जिसके बाद उनकी जगह पर सालेह मोहम्मद ने चादर पेश की।
रंधावा ने चादर पेश करने से पहले संभागीय कार्यकर्ताओं की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए बैठक भी की थी। इस सम्मेलन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए थे। बता दें कि दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम अशोक गहलोत की चादर पेश की जा चुकी है।