होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राजधानी में निकली रामजी की सवारी, रामनवमी की शोभायात्रा में झांकियों ने मोहा मन, भक्तों ने आरती उतार कर किया स्वागत

08:09 AM Mar 31, 2023 IST | Supriya Sarkaar

जयपुर। श्रीरामनवमी के मौके पर गुरुवार को छोटीकाशी में भगवान राम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की खासी चहल-पहल नजर आई, वहीं अिभषेक, विशेष पूजा-अर्चना, बधाईगान, महाआरती सहित कई कार्यक्रम हुए। चांदपोल बाजार स्थित मंदिर रामचंद्र जी में मंदिर परिसर को बांदरवाल, फूलों, रंगीन पर्दो तथा रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। सुबह 11 बजे ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक किया गया। 

मंदिर श्री खोले के हनुमान में श्रीरामजी का महाभिषेक कर षोड्शोपचार पूजन के बाद मनोरम शृंगार कर झांकी सजाई गई। दोपहर 12 बजे विशेष महाआरती की गई। जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में पालकी निकाली गई। गलताजी में अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में रामनवमी महोत्सव मनाया गया। युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि प्राचीन श्री रामलला के चतुर्भुज विग्रह की सुबह श्री गलता पीठ से श्रीनिवास के बालाजी तक बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में शामिल हुई 35 झांकियां 

रामनवमी के मौके पर सूरजपोल से निकाली गई शोभायात्रा में 35 झांकियां शामिल रहीं। मुख्य झांकी के रूप में रंगमहल में विराजित श्रीराम प्रभु थे। इस झांकी में प्रभु श्रीराम के दर्शन मां जानकी के साथ हुए। वहीं, भोलेनाथ नंदी पर सवार होकर जयपुर भ्रमण पर निकले। एक अन्य झांकी में शिवजी डमरू पर नृत्य करते नजर आए। अन्य झांकियों में श्रीराम जन्मोत्सव, केवट प्रसंग, पालने में श्रीराम, अवधपुरी में बधाईगान, कीर्तन करते हनुमानजी आकर्षण का केंद्र रहे।

भगवामय हुई रामगंज चौपड़ 

रामगंज चौपड़ पर बालमुकुंद आचार्य, पार्षद कुसुम यादव, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा, सर्व समाज हिंद महासभा संस्थापक चंद्रप्रकाश भाडेवाले, पूर्व पार्षद अजय यादव ने राम भक्तों का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज, मंजू शर्मा, शंकर झालानी, व्यापार महासंघ के सुरेंद्र ब्रज, सर्राफा कमेटी अध्यक्ष कैलाश मित्तल,रामप्रसाद करोड़िया, पार्षद उम्रदराज, प्रभात, उमेश, नरेश, पिंकू शर्मा, नरेश विजयवर्गीय राजकुमार कुमावत, विष्णु मीणा, मनीष बिवाल, अक्षय यादव, प्रकाश टिल्लानी, पवन टिक्कीवाल, संजय सैनी, योगेश सोनी, शंकर उमरवाल उपस्थित रहे।

(Also Read- Ram Navami : जिस जगह पर पिछले नववर्ष को हुआ दंगा, उसी बाजार से निकली 4 किमी लंबी शोभायात्रा, भगवा रंग में रंगी करौली)

Next Article