होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

रॉकेट बना सीमेंट कंपनी का शेयर, 1 लाख के बनाए 43.60 लाख

01:52 PM May 19, 2023 IST | Mukesh Kumar

पिछले फाइनेंशियली ईयर की चौथी तिमाही में रामको सीमेंट्स लिमिटेड (Ramco Cements Ltd) का शुद्ध लाभ 27.3 फीसदी बढ़कर 150 करोड़ के पार पहुंच गया है। कंपनी ने पिछले फाइनेंशियली ईयर की मार्च तिमाही के दौरान 118.27 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया था। मार्च तिमाही में रामको सीमेंट्स की बिक्री 50.71% बढ़कर 2,558.68 करोड़ रुपये की हो गई है, जो इससे पिछले फाइनेंशियली ईयर की समान अवधि में 1,697.66 करोड़ रुपये रही थी।

यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड

बता दें कि कंपनी का कुल खर्च चौथी तिमाही में 52.51 फीसदी बढ़कर 2378.95 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 1560 करोड़ के करीब था। मार्च 2023 को खत्म फाइनेंशियली ईयर 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 64.31 फीसदी गिरकर 314.52 करोड़ रुपए रह गया है। पिछले फाइनेंशियली ईयर में कंपनी ने 881.48 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया है।

जानिए शेयर हिस्ट्री
पिछले 20 साल में रामको सीमेंट्स लिमिटेड (Ramco Cements Ltd) के शेयरों ने अपने निवेशकों को 4,035.44% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 9 मई 2003 को यह शेयर 19.22 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 800 रुपए के लेवल को पार कर चुका है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवशकों की रकम को 43.60 गुणा बढ़ा दिया है। YTD पर इस साल इस शेयर में 19.10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हालांकि पिछले पांच साल में रामको सीमेंट्स के शेयरों ने सिर्फ 6.83% का रिटर्न दिया है। हालांकि 19 मई 2023 को इस शेयर में 7% की जबरदस्त तेजी देखी गई है।

Next Article