For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Ram Mandir Pran Pratishtha : नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो…रामनगरी में VVIP का जमावड़ा

मंदिर परिसर से लेकर गर्भगृह तक की अद्भुत शोभा मन मोहने वाली है। ऐसे में अब अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है।
11:42 AM Jan 22, 2024 IST | Anil Prajapat
ram mandir pran pratishtha   नगरी हो अयोध्या सी  रघुकुल सा घराना हो…रामनगरी में vvip का जमावड़ा

Ram Mandir Pran Pratishtha : नई दिल्ली। नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो…यह गीत हम लंबे समय से सुनते आए हैं, लेकिन जिस रूप में आज मर्यादा पुरुषोत्तम की राजधानी अयोध्या नजर आ रही है, वैसा कभी पहले नहीं देखने को मिला। श्रीराम मंदिर ही नहीं पूरी रामनगरी आज दुल्हन सी सजी हुई है। मंदिर परिसर से लेकर गर्भगृह तक की अद्भुत शोभा मन मोहने वाली है। ऐसे में अब अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। आज दोपहर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण-प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12.20 बजे शुरू होगी और एक बजे कार्यक्रम पूरा होगा।

Advertisement

रामनगरी में आज सुबह से ही वीवीआईपी का जमावड़ा लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित केंद्रीय मंत्रियों अयोध्या पहुंच चुके है। अब तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, एच डी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उमा भारती, आरएसएस अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर सहित अनेक राजनैतिक दलों के नेता अयोध्या पहुंच चुके है।

अयोध्या में ये फिल्मी हस्तियां

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, विवेक ओबेरॉय, गायक सोनू निगम, माधुरी दीक्षित नाने, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, महावीर जैन, रोहित शेट्टी, अभिनेता मनोज जोशी, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, अभिनेत्री कंगना रनौत, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, रजनीकांत, जैकी श्रॉफ, चिरंजीवी, राम चरण, अनुपम खेर, कैलाश खेर, हेमामालिनी, एक्ट्रेस कंगना रानौत, अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया समेत कई एक्टर पहुंच गए है।

ये वीवीआईपी भी पहुंचे

इसके अलावा भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल, उद्योगपति अनिल अंबानी, आकाश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, अनन्या बिड़ला, मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी पत्नी संग और कवि कुमार विश्वास अयोध्या नगरी में है। वहीं, सचिन तेंदुलकर, साइना नेहवाल पूर्व क्रिकेटर मिताली राज भी नजर आए।

दुल्हन सी सजी राम नगरी

राम मंदिर को फूलों से सजाया गया है। रामलला के नए घर को रौशनी से ऐसे संवारा गया है कि देखने वालों का मन आह्लादित हो उठे। राम मंदिर ही नहीं, पूरी अयोध्या नगरी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के स्वागत में देवनगरी बनी हुई है। अयोध्या और आसपास का माहौल राममय दिखाई देता है। अयोध्या को देव नगरी की तरह सजाने के काम में ‘राम नाम’ की गूंज ने उत्साह भरने का काम किया। राम मंदिर की सजावट कुछ ऐसी है कि नक्काशी के एक-एक नमूना रौशनी से नहाने के बाद मोतियों की तरह चमकने लगा। मंदिर के अंदर का मंडपम और उकेरी गईं कलाकृतियां मानो देव लोक की उत्कष्ट चित्रकला शैली का परिचय दे रही हों।

.