होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

'राम लला' की प्राण प्रतिष्ठा पर लग सकती है रोक?इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर, लगाए ये आरोप

Ramlala Pran Pratishtha: रामजन्मभूमि अयोध्या में बने राम मंदिर में 22 जनवरी को 'रामलला' की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। पूरा देश इस समय राममयी हो रहा है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है।
04:02 PM Jan 17, 2024 IST | BHUP SINGH

Ramlala Pran Pratishtha: रामजन्मभूमि अयोध्या में बने राम मंदिर में 22 जनवरी को 'राम लला' की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। पूरा देश इस समय राममयी हो रहा है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा पर रोक की मांग की गई है। याचिका में शंकराचार्य की आपत्तियों का हवाला देते हुए इसे सनातन धर्म के खिलाफ बताया गया है। आरोप लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 का लाभ उठाने के लिए बीजेपी ये आयोजन कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें:-कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 86% घटी, खालिस्तान से जुड़े विवाद से क्या-क्या बदला

'प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर शंकराचार्य की आपत्ति'

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर रोक लगाने के लिए गाजियाबाद के भोला दास ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जनहित याचिका में हवाला दिया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर शंकराचार्य की आपत्ति है। पोष महीने में कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाते हैं। इसके अलावा मंदिर अभी अपूर्ण है। अपूर्ण मंदिर में किसी भी देवी, देवता की प्राण-प्रतिष्ठा नहीं हो सकती है।

पीएम मोदी और योगी के शामिल होने पर ऐतराज

इसके अलावा याचिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी का इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होना संविधान के खिलाफ हैं। इस कार्यक्रम को केवल चुनाव स्टंट बताया गया है। इस जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है।

यह खबर भी पढ़ें:-राम के लिए अनूठा संकल्प, अयोध्या में हुई बर्बरता देख खाई कसम, वो कारसेवक जिसने 33 साल से नहीं कटवाए बाल

Next Article