For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

मोदी-अडानी भाई-भाई, देश बेचकर खाई मलाई…विपक्ष ने वेल में आकर लगाए नारे, राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक स्थगित

संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। अडानी मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोल रही विपक्ष ने सोमवार को आखिरी दिन भी जमकर हंगामा किया।
12:34 PM Feb 13, 2023 IST | Anil Prajapat
मोदी अडानी भाई भाई  देश बेचकर खाई मलाई…विपक्ष ने वेल में आकर लगाए नारे  राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक स्थगित

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। अडानी मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोल रही विपक्ष ने सोमवार को आखिरी दिन भी जमकर हंगामा किया। जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है। हालांकि, 11 बजे बाद फिर से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई। लेकिन, विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों द्वारा नारेबाजी के बीच राज्यसभा 13 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। अब बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होगा।

Advertisement

इससे पहले सोमवार सुबह जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष दल के नेता बेल में आ गए और ‘मोदी-आडानी भाई-भाई, देश बेचकर खाई मलाई’ के खूब नारे लगाए। राज्यसभा सभापति जगदीप धनकड़ ने विपक्षी नेताओं से अपनी-अपनी कुर्सी पर बैठने की अपील की। लेकिन, विपक्ष ने हंगामा जारी रखा। जिसके चलते पहले कार्रवाई सुबह सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई और बाद में राज्यसभा 13 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

अडानी मुद्दे सहित कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल के निलंबन, राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषणों के कुछ अंश निकाले जाने को लेकर के विपक्ष दलों के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। राज्य सभा में हंगामे के दौरान सांसद राघव चड्ढा, संजय सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी, शक्ति सिंह गोहिल, संदीप पाठक, कुमार केतकर सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता वेल में पहुंच गए। इसके बाद सभापति ने सभी सांसदों को चेतावनी जारी की। लेकिन, जब नहीं माने तो राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

खड़गे ने ली विपक्षी दलों के नेताओं की मीटिंग

इससे पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद कक्ष में मुलाकात की थी। जिसमें कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल के निलंबन और राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषणों के कुछ अंश निकाले जाने के बाद सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने पर चर्चा हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ भी कहा था वह पहले से पब्लिक डोमेन में है, जो सभी लोग बोलते-लिखते हैं वही बात उन्होंने कही है। इसमें कुछ भी असंसदीय नहीं है। इसलिए वह उसी हिसाब से नोटिस का जवाब देंगे।

.