'20 साल से मैं भी अपमान सह रहा हूं'…, PM मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को किया फोन
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद द्वारा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की घटना को लेकर सियासत गरमा गई है। जगदीप धनखड़ की नकल किए जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के एक्स पर पोस्ट कर यह बात कही है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने फोन कर इस घटना पर दुख जाहिर किया है। उपराष्ट्रपति ने पोस्ट कर बताया कि पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि वह ऐसे अपमान 20 वर्षों से भी ज्यादा से झेलते आ रहे हैं।
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट में क्या लिखा…
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टेलीफोन आया। उन्होंने कुछ सांसदों की कल संसद परिसर में घृणित नौटंकी पर बहुत दुख व्यक्त किया। उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं, लेकिन यह तथ्य कि भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में, ऐसा हो सकता है, दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने उनसे कहा- प्रधानमंत्री, कुछ लोगों की हरकतें मुझे रोक नहीं पाएंगी। मैं अपना कर्तव्य निभा रहा हूं और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को कायम रख रहा हूं। मैं अपने दिल की गहराई से उन मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं। कोई भी अपमान मेरा रास्ता नहीं बदल सकता।'
निलंबन के बाद सांसदों के संसद में दाखिल होने पर रोक
बता दें कि संसद से 141 निष्कासित सांसदों के संसद में दाखिल होने पर रोक लग गई है। मंगलवार (19 दिसंबर) देर रात लोकसभा सचिवालय ने सर्कुलर जारी करके इन सांसदों के पार्लियामेंट चैम्बर, लॉबी और गैलरी में आने पर बैन लगा दिया है। वहीं, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने वाले TMC सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ दिल्ली के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
निलंबन के बाद सांसद ने की थी मिमिक्री…
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में जबरदस्त हंगामा हुआ, जिसके बाद 141 सांसदों को हंगामा करने की वजह से निलंबित कर दिया गया। ऐसे में विपक्षी सांसद 19 दिसंबर को संसद भवन के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारकर मिमिक्री की, जिस पर उपराष्ट्रपति भड़क गए। उपराष्ट्रपति ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है।
सभापति ने घटना को बताया शर्मनाक…
सांसद द्वारा राष्ट्रपति का मजाक उड़ाए जाने पर जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि यह एक किसान और एक समुदाय का अपमान मात्र नहीं है, यह राज्य सभा के सभापति के पद का निरादर है और वह भी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी के सदस्य द्वारा जिसने इतने लंबे समय तक शासन किया हो। संसद का एक वरिष्ठ सदस्य, दूसरे सदस्य की वीडियोग्राफी करता है, किस लिए? मैं आपको बताता हूं कि मुझे बहुत कष्ट हुआ है। इंस्टाग्राम पर, चिदंबरम जी आपकी पार्टी ने एक वीडियो डाला था जिसे बाद में हटा लिया गया, यह शर्मनाक है।'