For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

'गहलोत सरकार ने विज्ञापन में बहाए 2000 करोड़…अब देना होगा हिसाब…' राजेंद्र राठौड़ ने बोला तीखा हमला

12:43 PM Oct 09, 2023 IST | Sanjay Raiswal
 गहलोत सरकार ने विज्ञापन में बहाए 2000 करोड़…अब देना होगा हिसाब…  राजेंद्र राठौड़ ने बोला तीखा हमला

Rajasthan Assembly Election 2023: पिछले कई महीनों से राजस्थान सहित 5 राज्यों में जारी चुनाव की तैयारियों के बाद अब चुनाव आयोग प्रदेश में चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का शंखनाद का बिगुल बजा दिया हैं। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे।

Advertisement

विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्माया हुआ है। इससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, 'सीएम ने अपनी छवि सुधारने के लिए 2000 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं।'

मीडिया से बातचीत में राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि, 'मुख्यमंत्री गहलोत अपनी छवि सुधारने के लिए रोजाना 100 करोड़ से ज्यादा का सरकारी विज्ञापन बांट रहे हैं। अब तक वे जनता का 2000 करोड़ रुपया खर्च कर अपना महिमामंडन कर चुके हैं। यह सारा खेल जल्द ही बंद हो जाएगा।'

राजेंद्र सिंह राठौड़ ने आगे कहा, 'ऐसा पहली बार है जहां गहलोत साहब ने खुद की छवि को निखारने के लिए इतना पैसा खर्च किया हो, लेकिन अब विज्ञापनों की सरकार को धरातल पर आना पड़ेगा। धरती की इस लड़ाई में इन्हें अब आंख से आंखे मिलानी पड़ेगी, जहां इस सरकार का वजूद ही नहीं मिलेगा। इतना मैं आज दावे के साथ कह सकता हूं।'

.