होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड मामले में बोले राजेंद्र राठौड़, 'जनता दहशतगर्दी में…सरकार भारत जोड़ो यात्रा की खिदमत में'

03:05 PM Dec 03, 2022 IST | jyoti-sharma

सीकर में आज राजस्थान के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर राजू ठेहट की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। इस पर अब भाजपा खुलकर कांग्रेस सरकार को निशाने पर ले रही है। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्षऔर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए इसे कानून व्यवस्था में बड़ी नाकामी करार दिया।

अपराधियों की शरणस्थली बन गया है शेखावटी

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज जो कुछ सीकर में हुआ, कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गैंगवार में हत्या जो हुई, उससे राज्य की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। जब पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं कसेगी तो अपराधी एक-दूसरे के खिलाफ बेखौफ होकर ऐसे ही खुलेआम गैंगवार की घटना को अंजाम देंगे जिससे राज्य और ज्यादा असुरक्षित बनेगा।

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज शेखावाटी क्षेत्र अपराधियों की शरणस्थली बन गया है। जहां गैंगस्टर सरेआम हत्याएं कर उसका सोशल मीडिया पर कबूलनामा कर रहे हैं और पुलित तंत्र को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस का इकबाल अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गया है और पुलिस प्रशासन बेबस नजर आ रहा है।

भारत जोड़ो यात्रा की खिदमत में लगी है कांग्रेस सरकार

राठौड़ ने कहा कि एक ओर प्रदेश में सरेआम गोलियां चल रही है, हत्याएं हो रही है, गैंगवार हो रहा है, व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है उससे आमजन दहशतगर्दी के साये में जीने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार जनता की सुरक्षा को अपराधियों के भरोसे छोड़कर राहुल गांधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा की खिदमत में लगी है।

Next Article