होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राजस्थान के नए DGP बने राजीव शर्मा, आज शाम 5 बजे संभालेंगे पदभार

02:44 PM Jul 03, 2025 IST | SB DIGITAL

जयपुर: राजस्थान को आखिरकार नया पुलिस प्रमुख मिल गया है. 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है. वे आज गुरुवार शाम 5 बजे पुलिस मुख्यालय (PHQ) में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

30 वर्षों का पुलिस सेवा अनुभव

राजीव शर्मा को पुलिस सेवा में 30 साल से अधिक का अनुभव है. वर्तमान में वे नई दिल्ली में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) के डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत थे।
राजस्थान में उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियाँ संभाली हैं:

6 जिलों में रह चुके हैं एसपी

राजीव शर्मा अब तक जोधपुर, झालावाड़, दौसा, राजसमंद, भरतपुर और जयपुर नॉर्थ जैसे जिलों में एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा:

आज शाम संभालेंगे चार्ज

राजीव शर्मा को बुधवार को केंद्र से रिलीव कर दिया गया था. राज्य सरकार ने सोमवार को उन्हें रिलीव करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था.
आज शाम 5 बजे, वे PHQ पहुंचकर कार्यवाहक डीजीपी संजय अग्रवाल से चार्ज लेंगे.

7 आईपीएस अफसरों की सूची से हुआ चयन

इस बार UPSC को वरिष्ठता क्रम के आधार पर DGP के लिए 7 वरिष्ठ IPS अफसरों का पैनल भेजा गया था। इसमें शामिल थे:

इनमें से राजीव शर्मा को राज्य का नया DGP नियुक्त किया गया।

Next Article