For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान के नए DGP बने राजीव शर्मा, आज शाम 5 बजे संभालेंगे पदभार

02:44 PM Jul 03, 2025 IST | SB DIGITAL
राजस्थान के नए dgp बने राजीव शर्मा  आज शाम 5 बजे संभालेंगे पदभार

जयपुर: राजस्थान को आखिरकार नया पुलिस प्रमुख मिल गया है. 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है. वे आज गुरुवार शाम 5 बजे पुलिस मुख्यालय (PHQ) में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

Advertisement

30 वर्षों का पुलिस सेवा अनुभव

राजीव शर्मा को पुलिस सेवा में 30 साल से अधिक का अनुभव है. वर्तमान में वे नई दिल्ली में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) के डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत थे।
राजस्थान में उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियाँ संभाली हैं:

  • राजस्थान पुलिस एकेडमी के निदेशक
  • स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स के डीजी
  • एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के डीजी

6 जिलों में रह चुके हैं एसपी

राजीव शर्मा अब तक जोधपुर, झालावाड़, दौसा, राजसमंद, भरतपुर और जयपुर नॉर्थ जैसे जिलों में एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा:

  • जयपुर ट्रैफिक के एसपी
  • CBI जयपुर और CBI दिल्ली में भी एसपी के पद पर रह चुके हैं

आज शाम संभालेंगे चार्ज

राजीव शर्मा को बुधवार को केंद्र से रिलीव कर दिया गया था. राज्य सरकार ने सोमवार को उन्हें रिलीव करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था.
आज शाम 5 बजे, वे PHQ पहुंचकर कार्यवाहक डीजीपी संजय अग्रवाल से चार्ज लेंगे.

7 आईपीएस अफसरों की सूची से हुआ चयन

इस बार UPSC को वरिष्ठता क्रम के आधार पर DGP के लिए 7 वरिष्ठ IPS अफसरों का पैनल भेजा गया था। इसमें शामिल थे:

  • राजीव कुमार शर्मा
  • संजय अग्रवाल
  • अनिल पालीवाल
  • राजेश आर्य
  • राजेश निर्वाण
  • गोविंद गुप्ता
  • आनंद श्रीवास्तव

इनमें से राजीव शर्मा को राज्य का नया DGP नियुक्त किया गया।

.