For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बाड़मेर में अंतिम संस्कार में गए 40 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, हादसे में 2 की मौत, 23 घायल

07:44 PM Feb 18, 2023 IST | Sanjay Raiswal
बाड़मेर में अंतिम संस्कार में गए 40 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी  हादसे में 2 की मौत  23 घायल

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों का पोस्टामार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। यह हादसा चौहटन थाना क्षेत्र चंदानियो का तला कापराऊ में हुआ।

Advertisement

थानाधिकारी भुटाराम बिश्नोई ने बताया कि चौहटन कस्बे में मते का तला में मिलने वाले एक व्यक्ति का देहांत हो गया था। उसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कापराऊ गांव के आसपास के 35 से 40 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर यहां पहुंचे थे। जब अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वापस गांव की ओर लौट रहे थे। इस दौरान चंदानियों का तला गांव के पास ढलान के चलते ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली में सवार 25 लोग घायल हो गए। वहीं कुछ लोग ट्रॉली के नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आसपास के लोग वाहनों से चौहटन हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर इलाज के दौरान बुद्धाराम (48) पुत्र पदमाराम और खेमाराम (32) पुत्र चेनाराम निवासी मते का तला की मौत हो गई। वहीं 8 से 9 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शेष सभी का इलाज चौहटन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

.