For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान में और गिरेगा पारा, जयपुर समेत 9 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है कहीं घना कोहरा तो कहीं बारिश और ओलावृष्टि का दौर चल रहा है। पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में सर्दी का सितंभ जारी है। लोगों को सूर्य देव के दर्शन दुलर्भ हो रहे हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान के 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।
09:29 AM Jan 09, 2024 IST | BHUP SINGH
राजस्थान में और गिरेगा पारा  जयपुर समेत 9 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है कहीं घना कोहरा तो कहीं बारिश और ओलावृष्टि का दौर चल रहा है। पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में सर्दी का सितंभ जारी है। लोगों को सूर्य देव के दर्शन दुलर्भ हो रहे हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान के 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को बीकानेर संभाग के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना हैं। कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, पूर्वी राजस्थान कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कुछ जिलों में हल्की मध्यम बारिश की संभावना है।

यह खबर भी पढ़ें:-बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर बदलेगा मौसम का मिजाज! मानवेन्द्र सिंह BJP जॉइन करने की अटकलें!

सीकर, अलवर में शीतलहर का प्रकोप

राजधानी जयपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। उधर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सर्दी का दौर जारी है। कुछ इलाकों में घना कोहना छाया हुआ है। कुछ जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। पूर्वी राजस्थान में अलवर और सीकर में शीतलहर दर्ज की गई है। मंगलवार को राजधानी के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर के अतिरिक्त, दौसा, करौली, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, बूंदी, बारां और कोटा जिले के आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इसमें अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक शामिल हैं।

जयपुर में पारा और गिरने की संभावना है। जयपुर में सोमवार को भी मौसम बेहद ठंडा रहा था। ठंडी सर्द हवाएं जनता को कंपकंपा रही है। जैसे रात करीब आएगी तो जयपुर में ठंड और कोहरा अधिक बढ़ जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान में फिर बदला मौसम का मिजाज… जयपुर-जोधपुर में हुई बारिश, बादल छाने से उछला पारा

माउंट आबू में सबसे कम तापमान

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राजस्थान में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 1 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त 6 शहरों में रात का पारा पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया। राजस्थान के कुछ जगह है जहां बीती रात सबसे तेजी से पारा लुढ़का हैं जिनमें अलवर जिले में न्यूनतम तापमान 3° सेल्सियस, सीकर में 4° सेल्सियस रहा इन स्थानों पर तेजी से ठंड का पारा लुढ़कने से लोगों के सामान्य जीवन में असर देखने को मिला।

.