For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान के 27 जिलों के लिए येलो अलर्ट, बिजली गिरने से महिला की मौत, तापमन में 3 डिग्री तक की गिरावट

Rajasthan Weather Update : जयपुर मौसम विभाग ने राज्य के 27 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जानिए कहां-कहां हो सकती है बारिश।
03:00 PM May 12, 2024 IST | BHUP SINGH
राजस्थान के 27 जिलों के लिए येलो अलर्ट  बिजली गिरने से महिला की मौत  तापमन में 3 डिग्री तक की गिरावट

Rajasthan Weather Update : जयपुर। भीषण गर्मी पड़ने के बाद अचानक से मौसम ने करवट बदली है। राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी के बाद हल्की बारिश होने के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। शनिवार रात अजमेर, बीकानेर और कोटा संभाग में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। हल्की बारिश होने के चलते तापमान में भी गिरावट आई है, जिसके चलते लोगों को गर्मी राहत महसूस हो रही है। वहीं नागौर में मौसम खराब होने पर बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मौसम विज्ञानिकों ने बताया कि आंधी-बारिश का यह दौर आज और कल भी प्रदेश के कई हिस्सों में रहने की संभावना है।

Advertisement

देर रात हुई बत्ती गुल

राजस्थान की राजधानी में देर रात मौसम खराब होने के चलते बत्ती गुल हो गई। इसके कुछ ही देर बाद कई जगहों पर तेज बारिश हुई। जयपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र फागी, मौजमाबाद, दूदू, सांभर, बस्सी, चाकसू में 1 से 8 मिमी तक बरसात हुई।

यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan Weather Update : प्रदेश में आंधी और हल्की बारिश से मौसम बना खुशगवार

राजसमंद में जमकर बरसे बदरा

पिछले 24 घंटों के अंदर राजस्थान के राजसमंद जिले सबसे ज्यादा बारिश हुई। जिले के देवगढ़ एरिया में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई। शनिवार दोपहर बाद गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। कई जगह धूल भरी आंधी चली। वहीं, नागौर के हिरणखुरी गांव में शनिवार देर रात बारिश के साथ गिरी बिजली से 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जानकरी के अनुसा, इंद्रा देवी घर के बाड़े में भीग रहे सामान को निकाल रही थी। इसी दौरान उस पर बिजली गिर गई।

प्रदेश में 3 डिग्री तक गिरा तापमान

राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ एरिया में बारिश के कारण यहां का तापमान 3 डिग्री तक गिर गया है। गंगानगर मं शनिवार का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और हनुमानगढ़ में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, उदयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। शनिवार को सबसे अधिक तापमान फलोदी में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

27 जिलों में येलो अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र ने राज्य के 27 जिलों में आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर-जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, गंगानगर और पाली जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

जिलाअधिकतमन्यूनतम
अजमेर38.822.4
भीलवाड़ा39.423.6
अलवर41.626.2
जयपुर40.823.2
पिलानी41.124.5
सीकर40.220.5
कोटा40.826.5
चूरू42.625.0
बारां40.823.5
बाड़मेर41.728.7
जैसलमेर41.927.9
जोधपुर42.525.7
बीकानेर41.225.5
गंगानगर38.428.0

.