होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Weather Update : कोहरे व शीतलहर ने बढ़ाई ठंड, माउंटआबू में जमाव बिंदु के करीब पारा, फतेहपुर में 3 डिग्री तक लुढ़का

राजस्थान में कोहरे और सर्द हवाओं के कारण कोल्ड-डे की शुरुआत हो गई है। जिसका असर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी देखने को मिला।
12:09 PM Dec 29, 2023 IST | Anil Prajapat

Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में कोहरे और सर्द हवाओं के कारण कोल्ड-डे की शुरुआत हो गई है। जिसका असर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी देखने को मिला। शुक्रवार सुबह राजधानी जयपुर सहित समूचा प्रदेश कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। वहीं, शीतलहर ने भी ठिठुरन बढ़ा दी है। हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर रहा तो सीकर के फतेहपुर में पारा 3 डिग्री तक लुढ़क गया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते 30 दिसंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और सर्दी रफ्तार पकड़ेगी।

पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। राजधानी जयपुर सहित जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, राजसमंद, अजमेर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा, चूरू, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, अजमेर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिले में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा।

कई जिलों में तो कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य रही। जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार ब्रेक सा लग गया और विजिबिलिटी कम होने से वहान रेंग-रेंग कर चल रहे। हालात ऐसे रहे कि कई जगह तो दोपहर तक कोहरा छाया रहा। हालांकि, कुछ जगह सूरज निकले से साथ ही कोहरा छंटता चल गया।

माउंटआबू में कड़ाके की सर्दी का दौर बरकरार

हिल स्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की ठंड का दौर बरकरार है। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब आने से सर्दी के तेवर तेज है। माउंट आबू में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री तो अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज हुआ। फूल-पत्तियों व घास के मैदानों में ओस की बूंदे जम गई। ऐसे में सर्दी से बचने बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है।

फतेहपुर में 3 डिग्री लुढ़का पारा

सीकर जिले के फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, सीकर के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। फतेहपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया था। लेकिन, गुरुवार रात तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

प्रदेशभर में कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप

प्रदेशभर में कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप बरकरार है। जिसके चलते लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिला है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव का सहारा ले रहे है। देर रात से जमी ओस की बूंदों ने और भी ठंडक बढ़ा दी है। हालांकि, रबी की फसलों के लिए कोहरा वरदान साबित हो रहा है।

कोहरे के चलते हुए हादसा

इधर, कोहरे के कारण हादसों का भी खतरा बना हुआ है। आज सुबह अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में कोहरे के चलते दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया। सामने कुछ दिखाई नहीं देने के कारण एक ट्रेलर पोल से टकरा गया। जिसमें एक्सप्रेस-वे पर लगा कैमरा पोल क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रेलर को हटवाकर जाम खुलवाया।

कल से तीन दिन बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर से प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शीतलहर और ठंड में इजाफा होगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उत्तरी राजस्थान में कोहरे और सर्द हवाओं के कारण कोल्ड-डे की शुरुआत हो गई है। 30 दिसंबर से मौसम में बदलाव आएगा। कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में 30 से 1 जनवरी तक बादल छाने के साथ बारिश होने की संभावना है।

पूर्वी राजस्थान में फतेहपुर सबसे ठंडा रहा

पूर्वी राजस्थान में फतेहपुर सबसे ठंडा रहा तो पश्चिमी राजस्थान में चूरू सबसे ठंडा रहा। आईये जानते है प्रदेशभर में कैसा रहा मौसम का हाल…

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
अजमेर 26.3 10.5
भीलवाड़ा 25.3 -
वनस्थली 25.6 08.4
अलवर 22.2 08.6
जयपुर 25.2 08.4
पिलानी 22.2 06.7
सीकर 25.5 06.5
कोटा 24.7 10.3
 बूंदी - -
 चित्तौड़गढ़ 24.2 09.8
डबोक 24.6 09.8
धौलपुर12.8 11.4
टोंक --
अंता बारां 24.7 09.8
डूंगरपुर 26.4 14.4
सिरोही 21.1 09.8
सवाई माधोपुर--
फ़तेहपुर 25.8 03.8
करौली 14.6 10.7
बांसवाड़ा--
बाडमेर 29.2 11.7
मेड़ता रोड -12.6
जैसलमेर 27.5 09.8
जोधपुर शहर 28.0 13.0
फलोदी 26.8 -
बीकानेर 26.8 09.3
चूरू 23.6 07.5
गंगानगर 18.4 09.5
नागौर- -
सनगरिया13.7 09.3
 जालोर28.112.0

ये खबर भी पढ़ें:-CISF को मिली पहली महिला DG, जानिए…हाई-प्रोफाइल केसों की गुत्थी सुलझाने वाली IPS नीना सिंह कौन?

Next Article