For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan Weather Update : जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात, फतेहपुर में भी जमा देने वाली ठंड

राजधानी जयपुर में मंगलवार को सीजन की सबसे ठंडी रात रही। इसके साथ ही प्रदेश में भी सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर समेत 11 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। 
08:15 AM Dec 20, 2023 IST | Anil Prajapat
rajasthan weather update   जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात  फतेहपुर में भी जमा देने वाली ठंड
Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजधानी जयपुर में मंगलवार को सीजन की सबसे ठंडी रात रही। यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सोमवार को 11.3 पर था। इसके साथ ही प्रदेश में भी सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर समेत 11 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ।

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार अब सर्द हवाएं सीधी मैदानी राज्यों में आनी शुरू हो गई है। इससे राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में तापमान गिरने लगा है।

फतेहपुर में भी बर्फ जमा देने वाली सर्दी 

सर्द हवाओं से माउंट आबू की वादियों के बाद मंगलवार को फतेहपुर के मैदानों में भी बर्फ जमा देने वाली सर्दी रही। इधर, अरब सागर में बने सिस्टम के असर से मंगलवार को झालावाड़, बारां, उदयपुर, डूंगरपुर के एरिया में सुबह हल्के बादल छाए रहे।

माउंट आबू में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस रहा। बर्फ की हल्की परत जमी दिखी। माउंट आबू के अलावा मंगलवार को सीकर के फतेहपुर में भी तापमान जमाव बिंदु के पास 0.7 पर दर्ज हुआ। यहां भी तेज सर्दी के कारण खेतों में खड़ी फसलों की पत्तियों पर ओस की बूंदें जम गईं।

प्रमुख शहरों में यूं रहा तापमान  

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर2410
भीलवाड़ा23.96.4
अलवर259.2
जयपुर24.39
पिलानी23.66.4
सीकर225.5
कोटा24.810.6
चित्तौड़गढ़238.4
उदयपुर23.47.9
धौलपुर22.89.3
बारां24.58.2
डूंगरपुर25.713.2 
सिरोही20.48.3
फतेहपुर23.50.7
माउंट आबू22-1
करौली23.25.2
बाड़मेर27.410.4
पाली258
जैसलमेर24.410.4
जोधपुर26.210.4
बीकानेर24.69.3
चूरू23.14.8
गंगानगर239
हनुमानगढ़21.96

ये खबर भी पढ़ें:-राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से…पहली बार मंत्रिमंडल गठन से पहले विधायक लेंगे शपथ

.