होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Weather Update : मावठ के बाद अब घने कोहरे की मार, तापमान में भी आई गिरावट

11:38 AM Jan 31, 2023 IST | Jyoti sharma

Rajasthan Weather Update : पिछले तीन दिनों में हुई मावठ के बाद अब प्रदेश को घने  कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया है। आज सुबह राजस्थान के अधिकतर जगहों पर घना कोहरा छाया रहा और यातायात सहित आम जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह उपग्रह से मिली इमेज में अधिकतर भागों में घना कोहरा छाया हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान राजधानी जयपुर के हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई। घने कोहरे के चलते सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है।

इन स्थानों पर दर्ज की गई मावठ

मावठ की बात करें तो सोमवार रात कोटा के पीपलदा में14.0 मिमी, करौली के मंडरायल में 14.0 मिमी, बारां के किशनगंज में 14.0मिमी, बारां के मांगरोल में 9.0 मिमी, झालावाड़ के  खानपुर में 8.0 मिमी, कोटा के सांगोद में 8.0मिमी, भरतपुर के नदबई में 8.0 मिमी, झालवाड़ के झालारापाटन में 8.0 मिमी, बारां के अंता में 8.0 मिमी, कोटा के दीगोद में 8.0मिमी, कोटा के मंदाना में 7.0 मिमी, कोटा – एयरो में 6.6 मिमी, झालावाड़ में 6.0 मिमी बारिश हुई।

भरतपुर तहसील में 6.0 मिमी, भरतपुर के रूपबास में 6.0मिमी, बारां के शाहाबाद में 5.0, करौली की हिंडौन सिटी में 5.0 मिमी, बूंदीं के पाटन में 4.0  मिमी, कोटा के लाडपुरा में 4.0, कोटा के रामगंजमंडी में 4.0 मिमी, भरतपुर के कुम्हेर में 4.0 मिमी, भरतपुर के बयाना में 4.0 मिमी, सवाईमाधोपुर तहसील में 4.0 मिमी, झलावाड़ के पचपहाड़ में 4.0मिमी, करौली में 3.0 मिमी, सपोटरा में 3.0 मिमी, भरतपुर के डीग में 2.0 मिमी, बारां के अटरू में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

फलोदी और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान

वहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश और ओलावृष्टि के कारम बीकानेर संभाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। सोमवार रात न्यूनतम तापमान फलोदी में 5.0 डिग्री और फतेहपुर में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तो अजमेर में 10 डिग्री, झुंझुनूं के पिलानी में 7.9 डिग्री, सिरोही में भी 7.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं बाड़मेर और अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री और डूंगरपुर में 23.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।  

Next Article