होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

प्रदर्शन का अखाड़ा बन रही है राजस्थान यूनिवर्सिटी, अब संविदाकर्मी बैठे धरने पर

10:25 PM Jan 17, 2023 IST | Jyoti sharma

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के एजेंसी के माध्यम से कार्यरत सविंदाकर्मी अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे हैं। आपको बता दें कि सविंदाकर्मी पिछले कई सालों से अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज मंगलवार को सविंदाकर्मी अपनी मांगो को लेकर कुलपति सचिवालाय के सामने धरने पर बैठ गए है।

धरने से गड़बड़ाए अशैक्षणिक कार्य

सविंदाकर्मियों के धरने से यूनिवर्सिटी में अशैक्षणिक कार्य गड़बड़ा गए है। सविंदाकर्मियों मे होस्टल्स के रसोइये , सफाईकर्मी, लेब कर्मी, चपरासी, फरासी, एलडीसी, कंप्यूटर कर्मी सहित सभी सविंदाकर्मी धरने पर बैठे है।

इन मांगों को लेकर बैठे है धरने पर

राजस्थान यूनिवर्सिटी के संविदाकर्मी अपनी इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

1. कर्मचारियों की सूची राज्य सरकार को ‘संविदा नियम-2022 में सम्मिलित करने हेतु प्रेषित की जाए।

2. वेतन में न्यून्तम 600 रू प्रतिदिन की वृद्धि करें जिस प्रकार अन्य विश्वविद्यालयों ने किया है।

3. हमारा वेतन 26 दिवस के स्थान पर पूर्ण माह का दिलवाया जाए।

4. विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए।

5. कर्मचारियों का दुर्घटना या मृत्यु बीमा करवाया जाए।

धरने से चरमराई व्यवस्थाएं

सभी कर्मचारियों के धरने प्रदर्शन करने से सफाई वयवस्था चरमरा गयी वही हॉस्टल में आज पुरे दिन से खाना नहीं बना है और रात को भी नहीं बनेगा। कर्मचारी संघ के ओम सिंह ने बताया कि जब तक आरयू प्रशासन हमारी सभी मांगे नहीं मान लेता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन से यूनिवर्सिटी मे रहने वाले स्टूडेंस्ट्स के साथ बाहर से आने वाले स्टूडेंस्ट का भी कई विभागों में काम नहीं हो रहा है। सविंदाकर्मियो का बुधवार को भी धरना जारी रहेगा।

( रिपोर्ट – श्रवण भाटी)

Next Article