राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर, 10 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती के आदेश जारी, जानें जानकारी
जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान की गहलोत सरकार 10 हजार सहायक अध्यापक की संविदा पर भर्ती करने जा रही है। ये भर्ती महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों और अन्य स्कूल के लिए की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान के इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10 हजार संविदा शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी।
संविदा भर्ती नियम 2022 के तहत इन शिक्षकों की भर्ती होगी। पूर्व में जारी आदेशों में अब आरक्षण की प्रावधान की प्रक्रिया के मुताबिक किया जाएगा। इससे पहले हुई प्रक्रिया को एक बार स्थगित कर दिया गया था। शिक्षा निदेशालय को आदेश जारी कर दिए है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य के सिर्फ इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की भर्तियां होंगी। हाल ही में राजस्थान सबॉर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से 48 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए शेड्यूल जारी किया गया था।
निदेशालय बीकानेर की ओर जारी आदेश में कहा गया है कि सहायक अध्यापक लेवल प्रथम के 7140, सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय में गणित के 1430, अंग्रेजी के 1430 पदों पर संविदा पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षकों को 16,900 प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। भर्ती कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत होगी।
राजस्थान में शिक्षक पदों के लिए जल्द आवेदन
राजस्थान सरकार की ओर से संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए फिलहाल सिर्फ नोटिफिकेशन जारी हुई है। नोटिफिकेशन में वैकेंसी कब जारी होगी। इसके लिए आवेदन कब तक लिया जाएगा और परीक्षा का आयोजन कब होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन राजस्थान सबॉर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड यानी (RSMSSB) की ओर से हो सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को देखते रहें।
9 साल की सेवा को पूरा करने पर बढ़ेगा मानदेय
सरकार की ओर से जारी आदेश में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि संविदा सेवा अवधि 9 साल पूरा करने के बाद सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय और प्रथम ग्रेड फर्स्ट पद नाम में संशोधन होगा। साथ ही 9 साल की सेवा को पूरा करने पर 5 प्रतिशत की दर से प्राप्त मानदेय में दो अतिरिक्त वेतन वृद्धि जोड़कर या राउंडऑफ कर वेतन निर्धारित किया जाएगा।