Rajasthan Teacher Recruitment : राजस्थान में 9712 शिक्षकों के पदों पर भर्ती, 31 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन
जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गहलोत सरकार ने प्रदेश के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए 9712 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन-टीएसपी) के लिए 9108 पद और अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) के लिए 604 पद रखे गए हैं। राजस्थान अंग्रेजी मीडियम टीचर भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार 31 जनवरी 2023 से 1 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के इस भर्ती अभियान के तहत सहायक अध्यापक के कुल 9712 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें सहायक अध्यापक लेवल प्रथम के 7140 पद रखे गए हैं। जबकि सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय में गणित के 1286 और अंग्रेजी के 1286 पद रखे गए हैं। यह भर्ती संविदा आधारित भर्ती है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले विभाग की वेबसाइट पर जारी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।
शैक्षणिक योग्यता…
अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री के साथ बीएड होना जरूरी है। इसके साथ ही रीट स्कोर या राज्य सरकार द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा पास की होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क…
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए और ईडब्ल्यूएस के लिए 70 रुपए और एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 60 रुपए जमा कराने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा कराया जा सकता है।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।