Weather Update: तेज सर्दी से ठिठुरने लगा राजस्थान, तापमान में हो रही लगातार गिरावट, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update: राजस्थान में ठंड के तेवर अब धीरे-धीरे तीखे होते जा रहे हैं. शीतलहर के चलने के कारण लोगों की धूजणी छूटना शुरू हो गई है. आपको बता दे कि मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, राजस्थान में 09 से लेकर 11 दिसंबर तक मौसम शुष्क ही रह सकता है. इसके अलावा सोमवार से ही कुछ इलाकों में शीतलहर के बढ़ने की संभावाना भी मौसम विभाग ने जताई है.
सिरोही रहा सबसे ठंडा शहर
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की भारी गिरावट आई है. सिरोही जिला प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बन गया है। पिछले 24 घंटे में यहां न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री पर पहुंच गया है. हिल स्टेशन माउंट आबू में भी न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान
वहीं अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिली है, जो इस प्रकार है. चूरू में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों में यहां न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है. संगरिया में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री रहा। करौली में न्यूनतम पारा 7.9 डिग्री दर्ज किया गया. पिलानी में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री, अलवर में 6.6 डिग्री दर्ज किया गया.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.